ETV Bharat / state

CM मोहन यादव 1 मार्च को करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रम व्यापार का करेंगे शुभारंभ, 35 कंपनियां करेंगी निवेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:35 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:00 PM IST

Ujjain Regional Industrial Conclave : 1 मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का भी शुभारंभ किया जाएगा.

ujjain regional industrial conclave
उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ 1 मार्च को

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे. मुख्य कार्यक्रम उज्जैन जिले के कालिदास अकादमी में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. उज्जैन में 1 व 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कुल 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित 20 जिलों में हैं. इन 56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

35 कंपनियों से निवेश पर बनी सहमति

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अब तक 35 कंपनियों से 74 हजार 711 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. यह आंकड़ा कॉन्क्लेव तक और बढ़ेगा. कॉन्क्लेव में 800 से अधिक इन्वेस्टर्स शामिल होंगे, साथ ही 30 फॉरेन डेलिगेट्स भी सहभागिता करेंगे. कॉन्क्लेव में बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े एमओयू साइन करने की बजाय सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा जाए. इसी रणनीति के तहत सरकार ऐसी कंपनियों और इंडिविजुअल इन्वेस्टर को प्राथमिकता दे रही है जो तुरन्त निवेश के लिए तैयार हों. कॉन्क्लेव में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बायर-सेलर मीट पर काफी फोकस किया जा रहा है. अभी तक 3200 से ज्यादा यूनिट् ने बायर-सेलर मीट में रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके जरिए प्रदेश के उत्पादकों, कृषि उत्पादों, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स को वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.

निवेशकों से सीएम वन-टू-वन करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इससे निवेशक सीधे अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे. प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन भी होंगे. इसमें विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

12 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा विभिन्न उत्पादों के प्लांट लगाए जाएंगे. जिसमें लगभग 8014.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. जिसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा. खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाईल, एडवांस कार्बन, सीमेंट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, इथेनॉल, कपड़ा एवं परिधान, डिटर्जेंट इत्यादि उत्पादों पर केन्द्रित इकाईयां उज्जैन और इन्दौर संभाग के जिलों में स्थापित की जाएगी.

विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें प्रमुख रूप से वीईसीवी लिमिटेड द्वारा ऑटो-ओईएम उत्पाद, श्रीजी पॉलीमर द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट, बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा गारमेंट, इंवायरो रिसाइकलिंग द्वारा प्लास्टिक रिसाइकलिंग, सुधाकर पाईप्स द्वारा पीवीस पाईप्स, गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा गैस डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रांड कांसेप्ट द्वारा बैग मेन्युफेक्चरिंग, यासेन द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, वनुषी प्रा.लि. द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, टेटवेलप्स द्वारा ई-बाईक और ई-साइकल पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

Also Read:

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए बाबा महाकाल को चढ़ाए सवा छह क्विंटल लड्डू

सिंगापुर की कंपनियां एमपी में निवेश को तैयार, सीएम मोहन यादव ने दिया हर मदद का भरोसा

उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम, व्याापार मेला व इन्वेस्टर समिट भी, देखें- पूरा शेड्यूल

12 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों पर भूमि पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा. औद्योगिक विकास के प्रति जन-जागरूकता प्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिये लोकार्पण एवं भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर बड़ा रूप दिया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ जन-सामान्य भी उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Feb 29, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.