ETV Bharat / state

नूंह की दो बेटियों ने जीता सोना, चंचल आइस कर्लिंग और ईशा ने दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 5:35 PM IST

Nuh Two Daughter won Gold
Nuh Two Daughter won Gold

Nuh Two Daughter won Gold: नूंह की दो बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों होनहार बेटियां नूंह में गांव उजीना की रहने वाली है. चंचल ने श्रीनगर में नेशनल आइस कर्लिंग में तो ईशा ने रेस में फर्स्ट पोजिशन हासिल कर पदक जीते हैं.

नूंह की दो बेटियों ने जीता सोना

नूंह: हरियाणा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. नूंह जिले में गांव उजीना की दो बेटियों ने गोल्ड जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है. ईशा कौशिक ने गोवा में 100 मीटर दौड़ में अव्वल स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता. जबकि चंचल छोंकर ने श्रीनगर में नेशनल आइस कर्लिंग में गोल्ड मेडल जीता. नूंह पहुंचने पर दोनों गोल्ड मेडलिस्ट बेटियों का जोरदार स्वागत किया गया.

गोल्ड मेडल विजेता ईशा और चंचल ने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी से काम नहीं है. अगर हमें अच्छी शिक्षा दी जाए,तो हम भी लड़कों की तरह आगे बढ़ सकती हैं. हमें लीडर होकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम अपने देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा है कि अगली बार भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे. इसके लिए हमें और ज्यादा मेहनत करनी होगी. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए हमारे परिवार का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. तभी जाकर हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं.

सुरेंद्र उर्फ पिंटू मास्टर का को कहना है कि आज हमारी बेटी किसी बेटे से काम नहीं है. लगातार मेवात में गोल्ड मेडल लेकर आ रही हैं. वैसे देखा जाए तो मेवात में लड़कियों को ज्यादा शिक्षा नहीं दी जाती है. लेकिन अब मेवात में लड़कियों को लड़कों से ज्यादा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसको लेकर आज बेटियां अपना नाम रोशन कर रही है और कहा कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा मिलनी चाहिए. ताकि वह अपने मुकाम हासिल कर सके.

समाजसेवी मुनेश कुमार फौजी ने बताया कि हमारे मेवात में लड़कियां अब खेल कूद में रुचि दिखा रही है और आज हमारे गांव उजीना की दो बेटियां गोल्ड मेडल जीत कर लेकर आई है. हमें बड़ी खुशी है कि आज हमारी बेटियां अपना अपने जिले के साथ साथ अपने गांव का नाम रोशन कर रही है. आज दोनों बेटियों को ग्रामीण ने डीजे के साथ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया. वहीं, गांव के मौजूद लोगों ने दोनों बेटियों को पगड़ी बांधकर और मिठाइयां खिलाकर उनका स्वागत किया. इस सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा का जिम डांस, फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें: अब रोमन भाषा में भी पढ़ सकेंगे हनुमान चालीसा, हरियाणा के साहित्यकार ने सतीश आर्य ने 3 भाषाओं में किया अनुवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.