ETV Bharat / state

धनबाद में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत - Road accident in Dhanbad

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 5:31 PM IST

Updated : May 6, 2024, 7:29 PM IST

Scorpio collides with Scooty in Dhanbad. तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से धनबाद में देखने को मिला हैं. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद एक स्कूटी से जा टकराई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई है. दोनों पढ़कर स्कूटी से घर वापस जा रही थी. वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से पलट गई. लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Scorpio collides with Scooty in Dhanbad
हादसा के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग (ईटीवी भारत)

धनबाद में स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर (ईटीवी भारत)

धनबाद: शहर के गोल बिल्डिंग से कतरास मोमको मोड़ जाने वाली 8 लेन सड़क पर असर्फी अस्पताल और बिरसा मुंडा पार्क के बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से सड़क पर पलट गई.

डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में भूली की तरफ जा रही थी. असर्फी हॉस्पिटल से पहले अचानक एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर भूली से मेमको मोड़ जाने वाली सड़क में घुस गई. इससे पहले की स्कॉर्पियो नियंत्रित हो पाती, स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.

स्कूटी को टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो पूरी तरह से पलट गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई है. धैया की रहने वाली दोनों बहने भूली से पढ़ाई के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ है. मृत सगी बहनों के नाम इशिका होरो और जिया होरो है. इशिका बड़ी बहन थी, जिया नाबालिग थी.

वहीं, घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार दो लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना के वक्त लोग काफी थे. कुछ प्रबुद्ध जनों ने दोनों लड़कों एक जगह बंद करके रखा था. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों लड़कों के नाम प्रदीप मंडल और राजीव कुमार भारती है. बताया जा रहा है कि ये लोग धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

रांची के खलारी में भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवान समेत चार की मौत - road accident in Khalari Ranchi

कोलकाता से बिहार जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, कई घायल - road accident in dhanbad

लातेहार में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत - road accident in Latehar

Last Updated :May 6, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.