ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत, तीन दिन पहले हुई थी युवक की शादी - Two Died In Rewari

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 12:59 PM IST

Two Died In Rewari
Two Died In Rewari

Two Died In Rewari: ट्रेन की चपेट में आने से रेवाड़ी में देवर भाभी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक की तीन दिन पहले शादी हुई थी.

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर रेल लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. खबर है कि ट्रेन की चपेट में आने से देवर भाभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की शादी तीन दिन पहले ही हुई थी. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. सामान्य कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ट्रेन की चपेट में आने से देवर भाभी की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के रूध गांव निवासी कमल (22) अपनी भाभी पिंकी (26) के साथ किसी काम से बनीपुर चौक पर जा रहा था. रूध गांव से साथ लगते चिरहाड़ा गांव में रेलवे ट्रैक पार करते वक्त दोनों अलवर की तरफ से आ रही बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए. मरने वाले युवक की तीन दिन पहले शादी हुई थी. पुलिस इस पूरे मामले में सुसाइड से जुड़ी हुई कड़ी की भी जांच कर रही है.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच: फिलहाल पुलिस ने सामान्य 174 के तहत कार्रवाई की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रूध गांव के पास चिरहाड़ा में रेलवे ट्रैक एक महिला और एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे तो, पता चला कि दोनों ही देवर भाभी थे. दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला को बचाने के लिए युवक ने नहर में लगाई छलांग, महिला बची, युवक की मौत - Youth died in canal in Faridabad

ये भी पढ़ें- कार में दूसरे शख्स के साथ बैठी थी महिला, पति ने बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा - Woman beaten in Panchkula

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.