ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी, पिछले एक दशक में फरवरी 2024 में रही सबसे अधिक ठंड

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 8:10 AM IST

rain and storm in delhi
rain and storm in delhi

Weather in Delhi: दिल्ली में आंधी और बारिश को लेकर दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि पिछले एक दशक में फरवरी 2024 में दिल्ली का मौसम सबसे अधिक ठंडा रहा. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

उधर एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 14 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 13 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस, और नोएडा में भी 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फरवरी 2024 में दिल्ली पिछले एक दशक के मुकाबले सबसे ज्यादा ठंडी रही. फरवरी महीने में औसत न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 2014 दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 171 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 124, गुरुग्राम में 212, गाजियाबाद में 130, ग्रेटर नोएडा में 166 और नोएडा में एक्यूआई 148 रहा. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 252, बवाना में 252, जहांगीरपुरी में 235, द्वारका सेक्टर 8 में 237, नेहरू नगर में 203, अलीपुर में 126, शादीपुर में 188, एनएसआईटी द्वारका में 198, डीटीयू में 157, आईटीओ में 192, सिरी फोर्ट में 157, मंदिर मार्ग में 132 और आरके पुरम में एक्यूआई 194 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल ने किया शास्त्री पार्क इलाके में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

इसके अलावा पंजाबी बाग में 194, आया नगर में 134, लोधी रोड में 116, नॉर्थ कैंप 175, मथुरा मार्ग में 150, आईजीआई एयरपोर्ट में 182, जेएलएन स्टेडियम में 132, पटपड़गंज में 160, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 151, अशोक विहार में 161, रोहिणी में 193, विवेक विहार में 172, नजफगढ़ में 145, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 185, ओखला फेज टू में 174, वजीरपुर में 114, अरविंदो मार्ग में 131, पूसा में 192, दिलशाद गार्डन 122, चांदनी चौक में 144 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 183 रहा.

यह भी पढ़ें-भारत टेक्स 2024 में शामिल हुए सीएम योगी, कहा- टेक्सटाइल सेक्टर में भारत का दुनिया में बजेगा डंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.