ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - obscene video call on whatsapp

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 10:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Obscene video call on whatsapp: व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाकर उसकी रिकॉर्डिंग करने के बाद वायरल करने के नाम पर धमकी देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्य पहले वीडियो कॉल कर फोन कर अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐठते थे.

थाना बीटा दो पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च को सेक्टर सिग्मा 4 के ग्रैंड फोर्ट अपार्टमेंट निवासी शिवांश के मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी गई. इसके साथ ही उनसे मोटी रकम की भी मांग की गई. जिस पर पीड़ित ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- शराब न देने पर दबंगों ने सेल्समैन को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद थाना बीटा दो पुलिस ने सोमवार को गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान जयपुर के हंस मार्ग मालवीय नगर निवासी अमित बर्मन और संजीव बदोतिया के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का एक गिरोह है जिसमें अमित बर्मन संजीव बदोतिया, तौफीक शाहिद अन्य लोग शामिल है. आरोपियों के द्वारा बीते 22 मार्च की रात में शिवांश के मोबाइल फोन पर एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल की गई. जिसमें आरोपियों द्वारा वीडियो कॉल के दौरान शिवांश की अश्लील फोटो व वीडियो बना ली गई. जिसे वायरल करने के नाम पर उससे 25 हजार रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए.

आरोपियों ने पीड़ित से और रुपयों की डिमांड की. डिमांड पूरी न करने पर और अपनी इमेज को बचाने के चलते आरोपी ने उसी रात सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. मृतक के छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सोमवार को गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में अचानक चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.