ETV Bharat / state

बैतूल में आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर पीटा, बजरंग दल नेता सहित 4 के खिलाफ FIR

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:36 AM IST

Betul tribal brutally beaten : बैतूल में आदिवासी युवक की मुर्गा बनाकर बेरहमी से पिटाई की गई. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई. इसके बाद पुलिस ने बजरंग दल के सह संयोजक सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Tribal youth brutally beaten betul jeetu patwari raised issue
बैतूल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई

बैतूल। बैतूल में एक आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक हाथ जोड़कर दबंगों से माफी मांग रहा है. इसके बाद भी लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मारपीट करने वालों पर माफी का कोई असर नहीं दिख रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. पूरे देश में एमपी इस मामले में नंबर एक है.

बैतूल एसपी बोले- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताई आपबीती

पीड़ित युवक का कहना है कि शनिवार रात को घर जा रहा था, तभी सुभाष स्कूल के पास से उसे बजरंग दल के चंचल राजपूत और उसके साथियों ने धमकाया और उसे लल्ली चौक पर लाकर बेरहमी से पीटा. उसे मुर्गा बनाया गया और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट की. इस दौरान उसके मुंह से खून तक निकल आया. पुलिस ने इस मामले में चंचल राजपूत और तीन अन्य के खिलाफ धारा 365, 323, 294 , 506 और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.

आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर लात मारी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट करने वाले युवक से मुर्गा बनने को कह रहे हैं. जब युवक मुर्गा बना तो उसके चेहरे पर लात मारी गई. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवक की पिटाई का वीडियो X हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें पीएम मोदी को टैग कर लिखा "एक ओर नरेंद्र मोदी जी का भाषण. जिसमें आदिवासियों के उत्थान व सम्मान के बाारे में झूठ बोला जा रहा था. दूसरी तरफ, बैतूल में आदिवासी भाई पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक! "

बैतूल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई

ALSO READ:

बैतूल एसपी बोले- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया "वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित का पता लगाया गया. उसे कोतवाली थाना लाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित युवक बैतूल में रहकर पढ़ाई कर रहा है. आरोपी चंचल के बजरंग दल का पदाधिकारी होने की बात सामने आई है, जिसकी तस्दीक कराई जा रही है. मारपीट के पीछे कारण सामने आया है कि पीड़ित जिस डीजे संचालक के पास काम करता है, उसका चंचल राजपूत से पूर्व में विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी. पीड़ित उसके पास काम करता है. इसी वजह से उसे पीटा गया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.