ETV Bharat / state

बिहार में 20 DEO का तबादला, केके पाठक के विभाग में बड़ा उलटफेर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:03 PM IST

बिहार में 20 DEO का तबादला
बिहार में 20 DEO का तबादला

बिहार में केके पाठक के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. 20 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. जानें किसे कहां मिली तैनाती? पढ़ें पूरी खबर

पटना : शनिवार को बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. 20 जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी बदले गए हैं. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को कटिहार का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है वहीं संजय कुमार जो मोतिहारी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे, उन्हें पटना का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.

इनको मिली जिम्मेदारी : इन सबके अलावा किशनगंज के डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता को गोपालगंज का डीईओ बनाया गया है, राजकुमार को अररिया से नालंदा पदस्थापित किया गया है. संजीव कुमार को मोतिहारी की जिम्मेवारी मिली है इससे पहले वह रोहतास में तैनात थे. राजदेव राम को बेगूसराय, डॉ ओमप्रकाश को गया, सुरेंद्र कुमार को औरंगाबाद, संजय कुमार iii को अररिया, राजकुमार शर्मा को भागलपुर, मदन राय को रोहतास, संग्राम सिंह को सुपौल, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.


20 जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए : इसके अलावा पटना में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पद स्थापित कुंदन कुमार को बांका का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. पटना में ही बिहार शिक्षा परियोजना परिसर में पदस्थापित रश्मि रेखा को जहानाबाद का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. मध्यान भोजन योजना के उपनिदेशक के पद पर दरभंगा में प्रतिनियुक्ति मोतिउर रहमान को किशनगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना में उपसचिव के पद पर तैनात यदुवंश राम को लखीसराय का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.

तीन दिनों में करना है पदभार ग्रहण : इन सबके अलावा बांका जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार को मोतिहारी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. लखीसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी को मधुबनी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. बेगूसराय की जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय को भोजपुरी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि तीन दिनों के भीतर नए स्थान पर अपना पदभार ग्रहण कर ले.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 24, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.