ETV Bharat / state

वाराणसी में दर्दनाक हादसा : गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव - Tragic accident in Varanasi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 8:54 PM IST

वाराणसी में रानी घाट पर स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत (Three youth drowned in Varanasi) हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

वाराणसी में दर्दनाक हादसा
वाराणसी में दर्दनाक हादसा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी घाट पर नहाने आए तीन युवक गंगा में डूब गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. तीनों युवकों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू, सनी पुत्र रामू और साहिल सोमवार रात वाराणसी घूमने के लिए आए थे. वहीं, तीनों युवक रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए. यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने निजी गोताखोरों को मौके पर बुलाया. वहीं, गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है. वहीं, मृत युवकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है.


इस मामले में आदमपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि तीन युवकों की रानी घाट पर नहाते समय डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डूबे युवकों को गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला, जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृत तीनों युवक मुगलसराय के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : कासगंज में गंगा नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत - Children Drown In Kasganj

यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर में भैंस चराने गए तीन लोगों की कुआनो नदी में डूबने से मौत - Three Drown In Sant Kabir Nagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.