ETV Bharat / state

कालकाजी में ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगने वाले वाहनों से लगता है जाम - Traffic Congestion in Kalkaji

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 9:07 PM IST

Traffic Congestion in Kalkaji : दिल्ली के कालकाजी की सड़कों पर लगने वाले जाम से यहां के लोग खासे परेशान हैं. लोग जाम से निजात के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

कालकाजी में ट्रैफिक जाम की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके के लोग सड़क जाम की समस्या से परेशान हैं. रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कहीं बोटलनेक अतिक्रमण तो कहीं बेतरतीब वाहनों की पार्किंग के कारण सड़कों पर जाम लग रहा है. शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने से परिणाम स्वरूप लोग सड़क किनारे जैसे तैसे वाहन खड़ा कर देते हैं. जिससे राह चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कालकाजी निवासी हितेश कौशिक का कहना है कि कालकाजी इलाके की मुख्य तीन समस्याएं हैं. ऑफिस टाइम और स्कूल टाइम में भारी जाम लग जाता है. जिससे काम पर जाने में देर हो जाती है. सड़क पर वाहनों की भारी संख्या, सड़क तक पसरी दुकानें और पार्किंग की जगह नहीं होने से बेतरतीब वाहन पार्किंग के कारण जगह-जगह जाम लगता है. कई बार मारपीट की भी नौबत आ जाती है. इलाके में चोरी और झपटमारी से भी बड़ी समस्या है.

शकुंतला रानी ने बताया कि कालकाजी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों को ट्रैफिक की वजह से चलना मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है. इसके बावजूद यहां खराब ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. सड़क पर ट्रैफिक की वजह से गिरने का डर रहता है. वहीं बुध बाजार के दिन सड़क पर ही बाजार लगता है, जिससे हालात और बुरे हो जाते हैं.

सुमित का कहना है कि गालियों में सड़क और जल जमाव की समस्या है. सरकार को मल्टी लेवल पार्किंग बनवाना चाहिए. वहीं, हेमंत ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है रेहड़ी पटरी की. सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस ओर न तो प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान जाता है.

Last Updated :Mar 21, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.