ETV Bharat / state

पांच मई से अगले 10 दिनों तक लखनऊ के इस रूट पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़िए डिटेल - Traffic diversion in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 2:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिसके चलते ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया गया है.चलिए जानते हैं वैकल्पिक मार्ग के बारे में.

लखनऊ: राजधानी मे खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसमें ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार भी होना है. ऐसे में कार्य में कोई बाधा न पहुंचे और कोई भी अप्रिय दुर्घटना न हो, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. यह डाइवर्जन 5 मई से 15 मई तक लागू रहेगा.

इन रूट पर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू

1.इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, कुर्सी रोड से टेढ़ी पुलिया की तरफ जानें वाला ट्रैफिक खुर्रमनगर की ओर जानें वाला ट्रैफिक टेढ़ी पुलिया चौराहा की ओर सीधे न जाकर, मामा चौराहा से बांये मुड़कर विकासनगर मोड़ से दाहिने, रहीमनगर चौराहा होते हुए जा सकेगा.

2. मुंशी पुलिया/सेक्टर-25 चौराहा से टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर जानें वाला ट्रैफिक सीधे टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर ना जाकर, कल्याण अपार्टमेण्ट से बांये मुड़कर सर्वोदय नगर बंधा रोड होते हुए रहीमनगर से जा सकेगा.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बने ट्रैफिक कंट्रोलर; रक्षा मंत्री के रोड शो में लगे भीषण जाम को संभाला - Lok Sabha Election 2024

3. विकासनगर मोड़ से पिकनिक स्पॉट के बीच ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा.

4. समता मूलक चौराहा व सर्वोदयनगर से टेढ़ी पुलिया की ओर जानें वाला ट्रैफिक कल्याण अपार्टमेंट होते हुए टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक रहीमनगर चौराहा से दाहिनें विकासनगर मोड़ तिराहा से बाएं मुड़कर मामा चौराहा होते हुए जा सकेगा.

5. इन्दिरा नहर की तरफ से टेढ़ी पुलिया की ओर जाने वाली सभी रोडवेज/सिटी बसें न्यू हाईकोर्ट मोड़ से बाएं मुड़कर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से दाएं पिकप भवन के सामने से होते हुए डिगडिगा चौराहा, समतामूलक, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, सुभाष चौराहा, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगी.

6. इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, कुर्सी रोड से टेढ़ी पुलिया चौराहा की ओर जानें वाली सभी रोडवेज/सिटी बसें खुर्रमनगर चौराहा की तरफ से होकर नहीं जा सकेंगी. यह बसें मामा चौराहा से दाहिने मुड़कर आईटी चौराहा से सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा होते हुए जाएंगी.

यह भी पढ़े-अमेठी में प्रियंका गांधी का रोड शो; कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में हुईं शामिल, बोलीं- चुनाव तक हम आपके साथ रहेंगे - Priyanka Gandhi Amethi Road Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.