ETV Bharat / state

लखनऊ में आज कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर जान लें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 8:03 AM IST

etv bharat
etv bharat

लखनऊ में आज कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: राजधानी में 24 व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य परेड के चलते बड़ा ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है जो सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा. फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य परेड चारबाग रविन्द्रालय से शुरू होकर हुसैनगंज, अटल चौक, डीएम आवास, केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए एसबीआई तिराहे पर खत्म होगी. इसके अलावा परेड में शामिल होने वाले आर्मी के टैंक और वाहन चिरैयाझील तिराहा, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जाएंगे.

जानिए 24 व 26 जनवरी का रूट डायवर्जन

चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने आस-पास व हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था

सुबह 08.00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने का इलाका यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द रहेगा. इसके लिए यहां आने वाले वाहनों के लिए अलग मार्ग तय किए गए है.

  1. आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाले वाहन लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नही जा सकेंगे बल्कि ये वाहन चारबाग लाटूश रोड से बाएं बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते जायेंगे.
  2. डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से व बॉसमण्डी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर कोई भी वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर जायेंगे.
  3. मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे बल्कि ये वाहन बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर सकेंगे.
  4. केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय और राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात संचालित नही होगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुँवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैन्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा की ओर चलेगा.
  5. सदर व कुँवर जगदीश चौराहा (बूचडी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले वाहन लोको चौराहे से आगे नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य
    को जाएंगे.
  6. राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बॉसमण्डी चौराहा होकर को जा सकेंगे.
  7. हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर कोई भी वाहन नही आ सकेगा, बल्कि यह वाहन बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर जा सकेंगे.
  8. उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले आने वाले वाहनों को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। ये वाहन लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज होते हुए जायेंगे। सिर्फ कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी.
  9. सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें.
  10. बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गॉधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट-7 से अन्दर जा सकेंगे.
  11. कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वार्लिंग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.



    हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से गुजरने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

    1.हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर सुबह 6 बजे के बाद ट्रैफिक नहीं चलेगा बल्कि यह ट्रैफिक उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर जा सकेगा।

    2. कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बलिंग्टन) चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं चलेगा बल्कि यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर जा सकेगा।


    रायल होटल (बापू भवन) मार्ग की यातायात व्यवस्था :-
    1. रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के बीच परेड के दौरान ट्रैफिक नही चलेगा। सिसेण्डी की तरफ और कन्धारी बाजार / नूर मंजिल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि यह डा० सूजा रोड या लालबाग होकर जा सकेगा।


    विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्थाः-
    1. हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक का संचालन 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे ही बंद कर दिया जायेगा।
    2. नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के बीच कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें और वहाँ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

    हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास व मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था
    1. हजरतगंज चौराहा से सुबह 6 बजे के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष / परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये जा सकेगा.

    2. डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के बीच सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

    3. महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाला ट्रैफिक संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर जा सकेगा.

    4. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला ट्रैफिक सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकेगा.

    5. गोल्फ क्लब चौराहा से ट्रैफिक पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर जा सकेगा.

    6 पार्क चौराहा से ट्रैफिक डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। जनपथ के पीछे से कोई ट्रैफिक जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा.

    7. डनलप तिराहा व बैंक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई ट्रैफिक अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर जा सकेगा.

    8. लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी भी वाहन को मेफेयर तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि कैपर रोड होकर जा सकेंगे। कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशांत हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

    9. नरही /दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


    सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात व्यवस्थाः-

    1. आईटी चौराहा / कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, वैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर जा सकेगा.

    2. प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर जा सकेगा.

    3. चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर केडी बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर जा सकेगा.

    4. संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर / निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज / सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर सकेंगी.

    5. गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज / सिटी बसे गाधी सेतु (1090) / पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआरबंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

    6. चारबाग से आने वाली रोडवेज / सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुँवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

    8. कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज / सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.



    ये भी पढ़ेंः UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल, लखनऊ होकर गुजरेंगी 16 ट्रेनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.