ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, राजस्व में हुई 20 फीसदी की वृद्धि - Corbett Tiger Reserve

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 2:27 PM IST

Corbett Tiger Reserve
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

Corbett Tiger Reserve Interpretation Center उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रबंधन ने धनगढ़ी और ढिकाला जोन में प्रवेश के लिए जो इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया था, वो अच्छी कमाई भी कर रहा है. पिछले साल इस परिचय केंद्र ने 74 लाख रुपए का राजस्व दिया था. इस साल ये राजस्व 20 फीसदी बढ़कर 87 लाख पहुंच गया. इस सत्र में पर्यटकों की संख्या में भी करीब 25 हजार का उछाल आया है.

इंटरप्रिटेशन सेंटर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी एवं ढिकाला जोन के प्रवेश द्वार में बने इंटरप्रिटेशन सेंटर (परिचय केंद्र) से पार्क प्रशासन को एक बार फिर से अच्छे राजस्व की प्राप्ति हुई है. इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में हर वर्ष देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.

Corbett Tiger Reserve
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यटक बढ़े

इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में कॉर्बेट की जैव विविधता और जंगल के माहौल को बारीकी से दर्शाने के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर में बच्चों को जानकारी देने के लिए भी काफी कुछ है. इसमें वयस्क की ₹100 व 12 साल से बड़े बच्चों का 50 रुपये व 12 वर्ष से छोटे बच्चों की निशुल्क एंट्री है. इंटरप्रिटेशन सेंटर में कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू और हिरण सहित कॉर्बेट के अन्य वन्यजीव, जंगल और नदियों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शाया है.

Corbett Tiger Reserve
पर्यटक परिचय केंद्र में आकर रोमांचित होते हैं.

साथ ही इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में बच्चों के रोमांच के लिए 3D थियेटर में वन्यजीवों की फिल्म दिखायी जाती है. इसके साथ ही रात में जंगल में वन्यजीव कैसे विचरण करते हैं और कैसे शिकार करते हैं, इसे भी दिखाया गया है. और भी कई चीजें इस म्यूजियम (इंटरप्रिटेशन सेंटर) में दिखाई गई हैं, जो जिम कॉर्बेट की जीवनी से लेकर पार्क को नजदीक से समझाती हुई नजर आती हैं.

Corbett Tiger Reserve
बच्चों को कॉर्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर में काफी कुछ सीखने को मिलता है

वहीं अपने परिवार के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर में आये पर्यटक राजेश कहते हैं कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा. वन्यजीवों के जीवन को और करीब से जानने का मौका मिला. वे कहते हैं कि यह इंटरप्रिटेशन सेंटर नई पीढ़ी को वनों और वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है.

Corbett Tiger Reserve
परिचय केंद्र में जिम कॉर्बेट की जीवनी बताई जाती है

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले इंटरप्रिटेशन सेंटर से कॉर्बेट पार्क को अच्छी कमाई हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले सत्र 2022-23 में इंटरप्रिटेशन सेंटर से 74 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस सत्र 2023-24 में इसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस सत्र में हमें 87 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Corbett Tiger Reserve
12 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री है

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 77 हजार पर्यटक इंटरप्रिटेशन सेंटर में आये थे. वहीं इस सत्र 2023-24 में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे थे. उपनिदेशक ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर में और भी कई एडीशनल चीजें करने की हम सोच रहे हैं.

Corbett Tiger Reserve
वन्यजीव कैसे विचरण और शिकार करते हैं, ये बताया जाता है
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित जोन ढिकाला में सफारी पर गए सचिन तेंदुलकर, आज करेंगे बाबा नीम करोली के दर्शन
Corbett Tiger Reserve
इस साल 1 लाख से ज्यादा पर्यटक कॉर्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर आए.
Last Updated :Apr 10, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.