ETV Bharat / state

ऋषिकेश में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार, मची चीख पुकार, पुलिस ने किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 5:31 PM IST

Car accident in Rishikesh ऋषिकेश में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी टूरिस्ट को रेस्क्यू किया. घटना में चार घायल टूरिस्ट्स को एम्स में भर्ती करवाया गया है.

Etv Bharat
ऋषिकेश में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गट्टू घाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में कार सवार चालक सहित चार पर्यटक घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी की गट्टू घाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान पुलिस टीम और आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने खाई में उतरकर देखा कि कार के अंदर चार पर्यटक घायल हैं, जो अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं. पुलिस ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकालकर उन्हें एंबुलेंस के जरिये उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया घायलों की पहचान दिल्ली निवासी चालक मोहित, प्रशांत, उर्मिला पांडे, अंजली पांडे निवासी जयपुर के रूप में हुई है. चालक ने पुलिस को बताया स्टेरिंग लॉक होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

घायल पर्यटकों के नाम/पते

  1. मोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवास A-49 राज बाग कॉलोनी दिल्ली उम्र 25 वर्ष. गाड़ी चला रहा था. इन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
  2. प्रशांत पांडे पुत्र गोपाल पांडे निवास C12A महेश नगर जयपुर उम्र 34 वर्ष. उनकी चेस्ट और कमर में गुम चोट हैं.
  3. अंजली पांडे पुत्री गोपाल पांडे निवासी C 12 A महेश नगर जयपुर उम्र 25 वर्ष. चेस्ट में गुम चोट है.
  4. उर्मिला पांडे पत्नी गोपाल पांडे C12 A महेश नगर जयपुर उम्र करीब 55 वर्ष. हल्की-फुल्की चोटें हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.