ETV Bharat / state

पहाड़ी मंदिर में धूमधाम से मना भगवान शिव का तिलकोत्सव, सरस्वती पूजा की रही धूम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:01 AM IST

Tilakotsav of Lord Shiva celebrated with pomp in pahadi temple of Ranchi
Tilakotsav of Lord Shiva celebrated with pomp in pahadi temple of Ranchi

Tilakotsav of Lord Shiva. रांची के पहाड़ी मंदिर में धूमधाम से भगवान शिव का तिलकोत्सव हुआ. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धाल मौजूद रहे. तिलक चढ़ने के साथ ही अब शिव बारात की तैयारी शुरू हो गई.

धूमधाम से मना भगवान शिव का तिलकोत्सव

रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भगवान भोलेनाथ का तिलकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. वहीं जगह-जगह सरस्वती पूजा की भी धूम रही.

बता दें क कि रातू रोड के आर्यपुरी शिव पंच मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिलक शोभायात्रा में शामिल हुए. खास बात यह रही कि जितने भी श्रद्धालु तिलकोत्सव में शामिल हुए सभी के हाथों में परंपरा को निभाने के लिए कोई न कोई उपहार भगवान भोलेनाथ के लिए जरूर था. आर्यपुरी से भगवान भोलेनाथ को तिलक चढ़ाने के लिए पहाड़ी मंदिर के लिए निकले लोगों ने बताया कि उन्होंने खुद को हिमालय परिवार का सदस्य मानते हुए आज भगवान भोलेनाथ को तिलक चढ़ाया है और महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ शिव बारात लेकर आयेंगे और माता पार्वती के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है.

आर्यपुरी से शोभा यात्रा के रूप में पहाड़ी मंदिर पहुंचने पर तिलक लेकर आये हिमालय परिवार के लोगों का शिव परिवार की ओर से खूब आदर सत्कार किया गया. इसके बाद, बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार और महाआरती की गई. धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य और पहाड़ी बाबा मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव राकेश सिन्हा भी तिलकोत्सव में शामिल हुए.

सरस्वती पूजा की रही धूम

वर दे वीणावादिनी और सरस्वती माता के जयकारे से गूंजी रांची

एक ओर जहां बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का तिलकोत्सव हुआ, वहीं राजधानी में खासकर शिक्षण संस्थानों में सरस्वती आराधना की धूम रही. रिम्स, रांची यूनिवर्सिटी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के साथ साथ निजी शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों और अलग अलग पूजा समितियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी की आराधना पूरे भक्तिभाव की गई. रिम्स के मैदान में जहां आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गए हैं, जो राम मंदिर का प्रारूप है तो किशोरगंज में आकर्षक सजावट की गई है.

ये भी पढ़ेंः

बसंत पंचमी के अवसर पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, मिथिला के तिलकहरू बाबा का कर रहे तिलक

बसंत पंचमी के मौके पर बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मिथिला से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे बाबा मंदिर

Last Updated :Feb 15, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.