ETV Bharat / state

नोएडा: कॉलेज छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सामने आया वीडियो

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 10:17 PM IST

Students Fight In Noida: नोएडा के नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों की आपसी विवाद से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी के सामने गुरुवार छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. अब मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. सेक्टर-126 पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार नामजद समेत कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिन छात्रों को मामले में नामजद किया गया है उनमें प्रशांत कुमार, मोहित, तुषार नागर और भाटी शामिल हैं.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सामने दो छात्र गुट के बीच मारपीट हुई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. गाली-गलौच के साथ शुरू हुए हंगामे ने देखते ही देखते लात-घूंसे का रूप ले लिया. ये झगड़ा इतना भीषण था कि आस-पास खड़े लोग मूक दर्शक बनकर देखते रहे.

छात्रों के दो गुट लड़ते हुए सड़क के किनारे लगे स्टॉल्स पर रखे सामान उठाकर एक दूसरे को चोट पहुंचाने लगे. पुलिस वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शनिवार को मुलाकात की और आरोपी छात्रों को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा. प्रबंधन ने घटना में शामिल छात्रों को निलंबित करने की बात कही है. दोनों छात्र गुट के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में कैंपस के अंदर कहासुनी हुई थी जो बाहर मारपीट में तब्दील हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोग मौके पर जमा हैं. घटनास्थल पर दोनों गुटों के बीच लात और घूंसे चल रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-126 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए इलाके में शांति बहाल करने में लग गई. पूर्व में भी कई बार यूनिवर्सिटी के छात्रों की मारपीट का वीडियो सामने आ चुका है.

छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी के सामने गुरुवार छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. अब मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. सेक्टर-126 पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार नामजद समेत कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिन छात्रों को मामले में नामजद किया गया है उनमें प्रशांत कुमार, मोहित, तुषार नागर और भाटी शामिल हैं.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सामने दो छात्र गुट के बीच मारपीट हुई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. गाली-गलौच के साथ शुरू हुए हंगामे ने देखते ही देखते लात-घूंसे का रूप ले लिया. ये झगड़ा इतना भीषण था कि आस-पास खड़े लोग मूक दर्शक बनकर देखते रहे.

छात्रों के दो गुट लड़ते हुए सड़क के किनारे लगे स्टॉल्स पर रखे सामान उठाकर एक दूसरे को चोट पहुंचाने लगे. पुलिस वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शनिवार को मुलाकात की और आरोपी छात्रों को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा. प्रबंधन ने घटना में शामिल छात्रों को निलंबित करने की बात कही है. दोनों छात्र गुट के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में कैंपस के अंदर कहासुनी हुई थी जो बाहर मारपीट में तब्दील हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोग मौके पर जमा हैं. घटनास्थल पर दोनों गुटों के बीच लात और घूंसे चल रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-126 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए इलाके में शांति बहाल करने में लग गई. पूर्व में भी कई बार यूनिवर्सिटी के छात्रों की मारपीट का वीडियो सामने आ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.