ETV Bharat / state

इटावा में एक ही रात में तीन जगह चोरी, लाखों के जेवर और 10 किलो घी लेकर हुए फरार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 3:36 PM IST

Theft in Kota, कोटा में एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी की घटना घटित हुई. चोरों ने एक दुकान और दो घरों को निशाना बनाया है.

Theft in kOta
Theft in kOta

इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में चोरों का आतंक सामने आया है. एक ही रात में तीन जगह पर इलाके में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस ने मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एक घटना इटावा कस्बे में, जबकि दो अयाना थाने के श्रीपुरा गांव में आमने-सामने के घरों में हुई है. इन तीनों चोरियों में करीब 7 से 8 लाख रुपये का माल अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए हैं. इनमें जेवर, 10 किलो शुद्ध घी, साड़ियां और रजाई भी शामिल हैं.

इटावा थाने के एसएचओ नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुराने बाजार स्थित घनश्याम मित्तल की दुकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर 2.5 लाख रुपये चुराकर ले गए. इसके संबंध में जांच पड़ताल शुरू की गई है. वहीं, परिवादी घनश्याम मित्तल का कहना है कि जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया तो सारे कैमरे खराब और बंद बताए गए. उन्होंने ये भी कहा कि जहां उनकी दुकान है, उसके नजदीक ही दिन में ट्रैफिक पुलिस और रात के समय भी पुलिस के जवान की ड्यूटी रहती है. इसके बाद भी ये घटना घटित हुई.

पढ़ें. अलवर में लोको पायलट के घर पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार

आमने-सामने के घरों में हुई चोरी : अयाना थाने के एसएचओ भंवर सिंह का कहना है कि उनके थाना इलाके के श्रीपुरा गांव में रहने वाले प्रमोद कुमार मीणा और उसके चाचा रामप्रसाद मीणा के घर में चोरी हुई है. प्रमोद कुमार मीणा का कहना है कि उनके मकान का कुछ हिस्सा कच्चा है, जिसका वह निर्माण करवा रहे हैं. यहां से चोर 10 किलो शुद्ध घी, 10 हजार नकद, सोने के कान के झुमके, कड़ी और चांदी की पायजेब सहित अन्य माल ले गए. इसी तरह से उनके चाचा रामप्रसाद मीणा के घर से सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, तीन पायजेब, साड़ियां और रजाई तक चोर उठाकर ले गए.

Last Updated :Feb 17, 2024, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.