ETV Bharat / state

धौलपुर में दो दुकानों में चोरी, 80 हजार की नकदी और लाखों के माल पर हाथ साफ

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 11:47 AM IST

Theft In Two Shops In Dholpur
धौलपुर में दो दुकानों में चोरी

Dholpur Crime, धौलपुर के सैपऊ में दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब 80 हजार की नकदी के साथ लाखों रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. उधर, निहालगंज के संतर रोड पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच देर रात को पथराव और फायरिंग हो गई.

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के भरतपुर रोड पर रविवार रात को अज्ञात चोरों ने दो परचून की दुकानों को निशाना बनाया है. करीब 80 हजार की नकदी के साथ लाखों रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. सोमवार सुबह दुकानदारों ने देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे. घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया है.

व्यापारियों में आक्रोश : थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अज्ञात चोरों की पुलिस तलाश कर रही है. मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. उधर, कस्बा समेत इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन के साथ व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस की रात्रि गस्त व्यवस्था और कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से लोगों में रोष देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गैस टंकी चुराने के आरोप में चोर की पिटाई, मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला

दुकानदार धन सिंह कुशवाह ने बताया कि रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसकी परचून की दुकान को निशाना बनाया है. जैक से शटर को तोड़कर चोर दुकान में घुस गए, जिसके अंदर से काजू, पिस्ता, बादाम, अखरोट समेत कीमती परचून के सामान को चुरा लिया है. इसके अलावा नकदी को भी साफ कर दिया है. दूसरे दुकानदार शेखावत सिंह ने बताया कि दुकान की शटर को काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब 80 हजार की नकदी के साथ लाखों रुपए के परचून के समानों को चुरा कर ले गए.

इधर, निहालगंज इलाके में पथराव और फायरिंग : थाना क्षेत्र के संतर रोड पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच देर रात को पथराव और फायरिंग हो गई. रविवार रात भर चले उत्पात के बाद सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही अलसुबह सीओ सिटी सुरेश सांखला के साथ तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस घरों में कैद आरोपियों को निकालने में लगी है.

दरअसल, संतर रोड स्थित इमली वाली गली में दो भाई आनंद नरेश और ब्रजवर्धन के बीच मकान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज है. मकान को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार रात को दोनों पक्षों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और फायरिंग हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.