ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कच्छाधारी चोर गिरोह का आतंक, दो घरों में लगाई सेंध, सीसीटीवी में रेकी करते दिखाई दिए

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 1:50 PM IST

Theft in house in Rewari: रेवाड़ी में कच्छाधारी चोर गिरोह का आतंक जारी है. इस गैंग ने ओढ़ी गांव बावल रेवाड़ी में दो घरों में सेंध लगाई और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर रेकी करते नजर आ रहे हैं.

Theft in house in Rewari
Theft in house in Rewari

रेवाड़ी में कच्छाधारी चोर गिरोह का आतंक, दो घरों में लगाई सेंध

रेवाड़ी: ओढ़ी गांव बावल रेवाड़ी में कच्छाधारी चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला. खबर है कि कच्छाधारी चोर गिरोह के सदस्यों ने दो घरों में सेंध लगाई. चोरों ने दोनों घरों से करीब 5 लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी कर लिए. बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात से पहले कमरों के बाहर की कुंडी लगा दी थी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर घर के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं.

रेवाड़ी में दो घरों में चोरी: चोरी की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 11:30 बजे कच्छाधारी गिरोह ने बावल क्षेत्र के गांव ओढ़ी के रघुबीर सिंह और श्योराज के घर पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की. घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर रेकी करते दिखाई दे रहे हैं.

सीसीटीवी में कैद चोर: बताया जा रहा है कि चोर पहले रघुबीर सिंह के घर में घुसे. जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उसकी बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे में घुस गए. रघुबीर ने बताया कि वो जब सुबह 6 बजे सोकर उठे, तो देखा कि चोरों ने बगल वाले कमरे के लोहे के जंगले को काटा दिया और संदूक का सामान बिखरा पड़ा था. छानबीन के बाद पता चला कि चोर संदूकों के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए.

दोनों घरों से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार: इसके बाद चोर श्योराज सिंह के घर में घुसे. श्योराज ने बताया कि जब वो सुबह सो कर उठे, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. लोगों की मदद से कमरा खुलवाया और दूसरे कमरे में गया, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. संदूक से सोने की दो अंगूठी, एक चेन, चांदी की एक जोड़ी पाजेब गायब थी. उसने बताया कि चोर कमरे में रखा 2 किलो देसी घी, 6 किलो गोंद के लड्डू व कीमती कंबल भी गायब मिले.

बावल थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: बावल थाना पुलिस के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा 'चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों को भी जागरूक किया गया है वो गांव में पहरा लगाए. चोरों की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दें.'

ये भी पढ़ें- भिवानी से बच्चे का अपहरण कर सिरसा पहुंचे बदमाश, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, चार में एक फरार

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की तेजधार हथियार से हत्या, हत्यारों ने गुप्तांग भी काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.