ETV Bharat / state

शिक्षक के साथ गई थी 12वीं की छात्रा, पुलिस से मांगी सुरक्षा, ग्रामीणों ने लगाया था ये आरोप - Teacher and student missing case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 6:14 PM IST

राजसमंद में 24 घंटों से लापता शिक्षक और छात्रा ने मामले में नया मोड़ सामने आया है. परजिन और ग्रामीणों ने शिक्षक पर बहला फुसला कर छात्रा को भगाने का आरोप लगाया था, लेकिन छात्रा ने एसपी के पास पहुंचकर बताया कि वह स्वेच्छा से शिक्षक के साथ गई थी. छात्रा ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है.

शिक्षक पर छात्रा को भगाने का आरोप
शिक्षक पर छात्रा को भगाने का आरोप (Photo ETV Bharat Rajasamand)

राजसमंद. जिले में 12वीं की छात्रा के घर से बिन बताए गायब होने के मामला सामने आया है. इसे लेकर परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने स्कूल को शिक्षक पर छात्रा को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था. कार्रवाई के लिए ग्रामीणों के धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने और छात्रा को तलाश करने की मांग की थी, लेकिन इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आग गया जब छात्रा खुद शिक्षक के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के पास पहुंची और सुरक्षा की मांग की.

छात्रा ने एसपी को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपते हुए पुलिस सुरक्षा की डिमांड की है. इसके बाद तत्काल एसपी की ओर से उसे पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक और छात्रा से पूछताछ कर रही है. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि आमेट थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा को उसी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट ग्रामीणों की ओर से आमेट थाने में दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शिक्षक को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा पर रोक - Stay On Life Imprisonment

स्वेच्छा से गई थी छात्रा : महेंद्र पारीक ने बताया कि घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में धरना दिया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर गिरफ्तार करने और छात्रा को उसके चंगुल से मुक्त करवाने की मांग की. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने शिक्षक पर बहला फुसला कर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाया था, जबकि छात्रा ने बताया कि वह बालिग है और स्वेच्छा से शिक्षक के साथ गई थी. छात्रा ने पुलिस सुरक्षा मांग की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है. वहीं, आरोपी शिक्षक से पूछताछ जारी है. फिलहाल छात्रा पुलिस सुरक्षा में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.