कुल्लू: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि उत्सव गुरुवार को धूमधाम से शुरू हो गया है. जिला कुल्लू में भी सभी मंदिर पूरी तरह से सज गए हैं. मां दुर्गा के साथ-साथ अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि की धूम है.
सुबह से ही भक्त मंदिरों में दर्शनों के लिए जा रहे हैं. ऐसे में 9 दिनों तक मां दुर्गा का गुणगान जिला कुल्लू में किया जाएगा. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां मनाली में माता हडिंबा, माल रोड पर माता दुर्गा का मंदिर, कुल्लू में शीतला माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, भेखली माता मंदिर सहित अन्य मंदिर नौ दिनों तक सजे रहेंगे.
नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के पाठ का आयोजन किया जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय में आने वाले शीतला माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही और मां दुर्गा के दर्शनों के लिए लोग यहां आते रहे.
शीतला माता मंदिर के पुजारी मदन लाल शर्मा ने बताया "माता दुर्गा को उत्तरी भारत में प्रमुख तौर पर पूजा जाता है और नवरात्रि का हर साल भक्तों को इंतजार रहता है. ऐसे में यहां पर रोजाना भजन कीर्तन का आयोजन होता है. माता के नौ रूपों की रोजाना पूजा अर्चना की जाएगी और रात में जागरण का भी आयोजन होगा."
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पांच शक्तिपीठ हैं. इनमें मां चामुंडा देवी, श्री बज्रेश्वरी देवी, श्री ज्वालाजी देवी, मां चिंतपूर्णी देवी और मां नैना देवी प्रमुख हैं. हर साल नवरात्रि के दिनों में इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. हिमाचल प्रदेश समेत बाहरी राज्यों से लोग माता के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 अक्टूबर को आनी से कुल्लू दशहरा के लिए रवाना होंगे देवता खुडीजल, जगह-जगह होगा पड़ाव
ये भी पढ़ें: मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगा शारदीय नवरात्र मेला, पहले दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किए पावन पिंडी के दर्शन