ETV Bharat / state

'बीजेपी ने चाचा को हाईजैक कर लिया, भाजपा भगाओ देश बचाओ', मुंगेर में राजद प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी ने जनता से मांगे वोट - tejashwi yadav in munger lok sabha

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 9:14 AM IST

मुंगेर लोकसभा सीट
मुंगेर लोकसभा सीट

Munger Lok Sabha Seat: मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होने वाला है. चुनाव को लेकर इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधन जोर आजमाइश में लगे हैं और एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुंगेर पहुंचकर राजद प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की.

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. यहां से राजद की टिकट पर चुनावी मैदान में आई कुमारी अनीता, जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह को टक्कर दे रही हैं. कुमारी अनीता के पक्ष में वोट मांगने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के साथ मुंगेर पहुंचे और 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' का नारा देकर जनता से वोट की अपील की.

'भाजपा ने चाचा को हाईजैक किया': इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव एनडीए पर खूब बरसे. खास तौर पर भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि हम चाचा का सम्मान करते थे, करते हैं और करते रहेगें. अभी भाजपा वालों ने चाचा को हाईजैक कर लिया है. भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है.

'6 महिला को दिया टिकट': तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 6 महिला को टिकट दिया है. सभी जीत कर संसद जाएंगी. तेजस्वी यादव ने जनता से अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा कि अगर हम जीते तो एक करोड़ लोगों को रोजगार देगें. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. भाजपा वाले सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं.

etv bharat gfx
etv bharat gfx

"हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के साथ विशेष पैकेज भी देगें. अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जाएगा. विशेष पैकेज के रूप में एक लाख 60 हजार करोड़ रुपया का पैकेज देंगे. यानी कि एक लोकसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा, जिससे उसका विकास होगा."- तेजस्वी यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री

नामांकन के बाद चुनावी जनसभा का आयोजन: मुंगेर सीट से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसके बाद मुंगेर सदर प्रखंड स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर से पहुंचे. इस जनसभा में समर्थकों का हुजूम देखने को मिला.

ललन सिंह को टक्कर देंगी कुमारी अनीता: मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होने वाला है. मुंगेर के चुनावी मैदान में NDA की ओर से जेडीयू के टिकट पर मौजूदा सांसद और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जबकि महागठबंधन की ओर से 17 साल जेल की सजा काट चुके बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी आरजेडी के टिकट पर ललन सिंह को पटखनी देने की तैयारी में जुटी हैं.

26 अप्रैल को मुंगेर में पीएम की जनसभा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जमुई, औरंगाबाद, नवादा, गया और पूर्णिया में चुनावी सभा करने के बाद वह 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे. बता दें कि 26 अप्रैल को ही दूसरे चरण के लिए बिहार में 5 सीटों पर मतदान होगा.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - lok sabha election 2024

मुंगेर सीट के लिए ललन सिंह ने भरा पर्चा, नामांकन में मौजूद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया जीत का दावा - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.