ETV Bharat / state

'ई बिहार है, यहां उड़ती चिड़िया को भी लगाया जाता हल्दी'- पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 9:57 PM IST

Updated : May 9, 2024, 10:54 AM IST

Karakat Lok Sabha Seat: रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मौके पर राजा राम कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा की. पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा राम कुशवाहा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर गठबंधन की ओर से अकोढीगोला के प्रेम नगर हाई स्कूल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए राजाराम सिंह के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया.

"हमने सुना था कि 75 साल का बुजुर्ग ध्यान की बात करते हैं, काम की बात करते हैं पर मोदी जी ना तो काम की बात करते हैं ना ही ध्यान की बात करते हैं. केवल नफरत फैलाने की बात करते हैं. ई बिहार ह बिहार, इहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाया जाता है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

नीतीश पर पलटने के आरोपः तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में एक हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री पर भारी पड़ रहा है. प्रधानमंत्री लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. आज तेजस्वी यादव रोजगार के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि 5 लाख नौकरी के अलावा 3 लाख नौकरी की प्रक्रिया को लगभग पूरा करके आए हैं. नीतीश कुमार पर पलट जाने का एक बार फिर से आरोप लगाया.

एक करोड़ नौकरी का वादाः तेजस्वी यादव ने कहा कि काराकाट से सिर्फ राजा राम कुशवाहा अकेले चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तेजस्वी भी उनके साथ चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो देश से एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये होगी. बिहार में 200 यूनिट बिजली सभी को फ्री दी जाएगी. सभी के मानदेय को दुगना किया जाएगा. गरीब परिवार की महिलाओं के लिए साल में एक लाख देने के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा.

नया बिहार बनाना हैः तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी लोगों का साथ चाहिए, नया बिहार बनाना है. किसी के झांसे में नही आना है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बहरूपिये नेता आपको लालच देंगे, लेकिन उनके लालच में नहीं पड़ना है. हर हाल में राजाराम कुशवाहा को जीतकर तेजस्वी व लालू के हाथों को मजबूत बनाना है. इस दौरान सभास्थल पर आरजेडी के कई विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी यादव के सवालों का कोई मतलब नहीं', PM मोदी से 10 सालों का हिसाब मांगने पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार - Upendra Kushwaha On Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra Kushwaha On Pawan Singh

इसे भी पढ़ेंः फैन्स ने पवन सिंह को लगाया चूना, रोड शो में पावर स्टार की 2 करोड़ की कार का टूटा शीशा, देखें रिएक्शन - Pawan Singh Car Glass Broken

Last Updated :May 9, 2024, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.