ETV Bharat / state

तारबाहर सिरगिट्टी एक्सटेंशन ब्रिज का काम शुरू, बिलासपुर वासियों के आएंगे अच्छे दिन !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 4:16 PM IST

Tarbahar Sirgitti Extension Bridge: बिलासपुर के तारबाहर सिरगिट्टी एक्सटेंशन ब्रिज का काम शुरू हो चुका है. 15 दिनों के लिए सिरगिट्टी फाटक को बंद किया गया है. अब जल्द ही लोगों की परेशानी खत्म होगी. bilaspur people troubles end soon

Tarbahar Sirgitti Extension Bridge work
तारबाहर सिरगिट्टी एक्सटेंशन ब्रिज

तारबाहर सिरगिट्टी एक्सटेंशन ब्रिज का काम शुरू

बिलासपुर: बिलासपुर की सबसे व्यस्त तारबहार फाटक 8 फरवरी से बंद कर दिया गया है. पुराने अंडरब्रिज की दीवार को अब काटकर एक्सटेंशन ब्रिज से जोड़ने का काम चल रहा है.ऐसे में लोगों को असुविधा होगी, लेकिन जल्द सुविधा भी मिलेगी. दरअसल, 12 साल पहले अधूरे तारबाहर अंडरब्रिज को लेकर पिछले साल बड़ी संख्या मे लोग जन-आंदोलन किए थे. इसके बाद अब जाकर रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इसके बाद एक्सटेंशन ब्रिज से जोड़ने के लिए दीवार को गिराने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल मिट्टी हटाने का काम मौके पर लगभग पूरा किया जा रहा है. अभी जनता को कुछ दिनों की परेशानी होगी, लेकिन कुछ दिन बाद काम पूरा होने पर लोगों को सुविधा भी मिल सकेगी.

सालों से चल रहा काम: अंडर ब्रिज बनाने का काम कई सालों से चल रहा है. 9 साल पहले आधे लाइन तक अंडरब्रिज बनाकर उसे शुरू कर दिया था. लेकिन 3 बाईपास लाइन में काम नहीं हो पाया था, जिसके कारण सिरगिट्टी सहित आसपास के दर्जनों गांव में रहने वाले लोग तीसरी लाइन वाले फाटक पार करके शहर आना-जाना करते रहे. आधी अधूरी अंडरब्रिज के कारण लोगों को काफी दिक्कते होती थी. फिलहाल सिरगिट्टी की ओर से अंडरब्रिज का काम अभी ऊपर के शेड को छोड़कर लगभग पूरा हो चुका है. तीनों बाईपास लाइन के नीचे कंक्रीट का बॉक्स भी रखा जा चुका है. पुराने अंडरब्रिज के मुहाने तक लगभग 35 से 40 मीटर नए ब्रिज को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

15 दिनों के लिए सिरगिट्टी फाटक बंद: ब्रिज का काम शुरू होनो के कारण रेलवे ने 15 दिन के लिए तारबाहर सिरगिट्टी फाटक को बंद कर दिया है. ऐसे में आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही स्टेशन के पास सालभर पहले रूके हुए फुट ओवरब्रिज के काम में भी तेजी आ गई है.

वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग: बता दें कि क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग जीवन यापन के लिए शहर की ओर अपने कामकाज के लिए जाते हैं. तारबाहर सिरगिट्टी फाटक को रेलवे ने 22 फरवरी रात 10:00 बजे तक के लिए बंद किया है. ऐसे में आसपास के करीब दर्जनों गांव के लोग शहर आने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर चुचुहियापारा अंडरब्रिज और हेमू नगर रोड ओवरब्रिज के साथ तिफरा ओवरब्रिज का उपयोग कर सकते हैं.

Bilaspur Tarbahar Underbridge Construction: रेलवे ब्रिज बनाने के लिए अपना रहा कट एंड कवर मेथड, जानिए इस फॉर्मूले से कैसे बनेगा तारबहार अंडरब्रिज
Diarrhea Outbreak In Bilaspur: बिलासपुर में डायरिया मरीजों से डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने की मुलाकात, गंदे पानी को बताया बीमारी की वजह
Bilaspur Latest News : तारबहार अंडरब्रिज का काम अधूरा, सिरगिट्टी के लोगों की बढ़ी परेशानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.