ETV Bharat / state

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत, स्वाति मालीवाल ने लगाए गंभीर आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:29 AM IST

patient dies due to lack of oxygen in Delhi: दिल्ली सरकार के जीबी पंत अस्पताल में मरीज को समय पर ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक दिल्ली महिला आयोग की पूर्व सदस्य के पिता है. आम आदमी पार्टी से सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान के पिता की जीबी पंत अस्पताल में समय पर ऑक्सीजन न मिलने के करना देहांत हो गया. मामले का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके लिए स्वाति ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को एक्स पर टैग किया है.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जीबी पंत अस्पताल में अपने पूर्व सहयोगी फिरदौस खान, सदस्य डीसीडब्ल्यू के साथ बैठी रही. उसके पिता को आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराया गया, लेकिन 20 मिनट से अधिक समय तक ऑक्सीजन नहीं दी गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पिछले 9 साल से दूसरों के हक के लिए लड़ने वाली महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा, तो आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने आगे सौरभ भारद्वाज को टैग करते हुए डॉक्टर और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. स्वाति के पोस्ट पर सौरभ ने X पर लिखा कि वो मामले की जांच करवाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे.

बता दें कि 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सदस्य के तौर पर स्वाति मालीवाल का नाम घोषित किया था. वह AAP की पहली महिला सांसद हैं. स्वाति को 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते आज वो भारत में सामाजिक एक्टिविज्म के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख चेहरा रही.

ये भी पढ़ें: एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.