ETV Bharat / state

एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:23 PM IST

security arrangements in sensitive areas: दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इनतजाम किया गया है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की मौजूद रहे.

सागर सिंह कलसी ने बताया कि रामलाल प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है, क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है, ड्रोन कैमरे से एरियल पेट्रोलिंग की जा रही है, संवेदनशील इलाके में विशेष नजर रखी जा रही है, बॉर्डर एरिया में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. बाजारों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है. कुछ भी संदिग्ध दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की लगातार अपील की जा रही है.

लोगों से को भी जागरूक किया जा रहा है साथ ही उनसे शांति और सौहार्द बनाए रखने मैं सहयोग की अपील की जा रही है. इसके लिए थाने और जिला स्तर पर अमन कमेटी से मीटिंग की जा रही है. एडिशनल सीपी ने बताया कि सामान्य दिनों से 10 गुना ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. यह तैयारी दो से तीन महीना पहले से की जा रही है. घोषित बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, डीटीसी की चार बसें टकराईं, 3 लोग घायल

Last Updated :Jan 23, 2024, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.