ETV Bharat / state

दरभंगा में घूसखोर ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, निगरानी ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा - Surveillance Team In Darbhanga

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 1:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bribe in Darbhanga: दरभंगा में निगरानी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक बैंक के ब्रांच मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. निगरानी टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए मैनेजर पकड़ा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां सेंट्रल बैंक आफ इंडिया धर्मपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक को बुधवार की सुबह कुशेश्वरस्थान के सतीघाट बाजार स्थित किराये के आवास से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम शाखा प्रबंधक को लेकर बैंक पहुंची, जहां उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक कागजात को खंगाला है.

30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया धर्मपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी रामानंद यादव से 30 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. रामानंद यादव स्वयंसेवी संगठन का संचालन करते हैं. नाबार्ड प्रायोजित योजना में ऋण देने के लिए शाखा प्रबंधक ने सवा लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद रामानंद यादव ने इसकी शिकायत निगरानी से कर दी थी.

स्वयंसेवी संगठन के संचालक ने की शिकायत: शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम बुधवार की सुबह दरभंगा पहुंची और योजना के तहत जैसे ही रामानंद यादव ने शाखा प्रबंधक को 30 हजार रुपये दिए, वैसे ही वहां पर मौजूद निगरानी की टीम ने ब्रांच मैनेजर को दबोच लिया. जिसके बाद निगरानी की टीम उसे लेकर बैंक गई और ऋण संबंधी अभिलेखों की जांच की गई. इसके बाद निगरानी की टीम बैंक प्रबंधक को अपने साथ लेकर निकल गई. आगे की जांच के बाद बैंक प्रबंधक पर रिश्वत लेने के जुर्म में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- Banka Crime : 20 हजार रुपए की घूस ले रहा था ASI.. निगरानी की टीम उठाकर ले गई, थानाध्यक्ष को भनक तक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.