ETV Bharat / state

एयरलाइंस कर्मी हत्याकांड: गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र समेत पांच आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क! - Suraj Mann murder case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 8:58 PM IST

एयरलाइंस कर्मी हत्याकांड
एयरलाइंस कर्मी हत्याकांड

एयरलाइंस कर्मी हत्याकांड मामले में नोएडा पुलिस गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र समेत पांच आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगी. पुलिस पांचों आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की पहचान कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-104 के हाजीपुर बाजार में 19 जनवरी को हुई एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस पांच आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगी. जानकारी के अनुसार, पांचों बीते कई माह से फरार चल रहे हैं. पांचों पर इसी सप्ताह नोएडा पुलिस 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित करेगी. जिन आरोपियों की संपत्ति कुर्क होनी है, उनमें दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र भी शामिल है.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि 19 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार में बैठे एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतक एयरलाइंस कर्मी दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था. सौ गज प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच बीते कई सालों से गैंगवार चल रही है. दोनों पक्ष से पांच लोगों की हत्या अबतक हो चुकी है. सूरज की हत्या भी गैंगवार का ही नतीजा था.

हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गैंगस्टर कपिल मान के भाई सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने कपिल मान के भाई धीरज मान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में हुई. इस मामले में नोएडा पुलिस ने बाद में कपिल मान के करीबी दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी शक्ति मान, संजीत और हरजीत मान व कन्छावाला निवासी सोनू उर्फ विकास और रोहिणी निवासी काजल खत्री को भी आरोपी बनाया. पुलिस के मुताबिक, काजल मंडोली जेल में बंद दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र है. यही नहीं ऐप के जरिए काजल हत्याकांड में शामिल शूटर व कपिल के बीच संपर्क में भी थी.

तीसरे शूटर की अबतक पहचान नहीं: सूरज मान हत्याकांड को अंजाम देने वाला तीसरा शूटर और मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. बताया जा रहा है कि तीसरा शूटर लॉरेंस विश्नोई का काफी खास है. इस मामले में शक्ति मान, संजीत, हरजीत मान, सोनू उर्फ विकास और काजल खत्री की प्रॉपर्टी कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पांचों की चल और अचल संपत्ति की पहचान की जा रही है. नोएडा पुलिस फरवरी में शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को रिमांड पर दिल्ली जेल से लेकर आई थी. तब पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि यह हत्या मंडोली जेल में बंद दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी गैंगस्टर कपिल मान ने ही करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.