ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि में संसाधनों का टोटा, 6 कंप्यूटर्स के भरोसे चल रहा सीएस डिपार्टमेंट, छात्रों ने खोला मोर्चा - Garhwal University

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 10:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

students Protest in Garhwal University गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग में कंप्यूटरों की व्यवस्था करने की मांग उठाई.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की व्यवस्था महज 6 कंप्यूटर के भरोसे चल रही है. जिसको लेकर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने आज कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया और 4 घंटे तक कुलसचिव कार्यालय के अंदर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर कंप्यूटरों की व्यवस्था करने की मांग उठाई.

अधिकांश कंप्यूटर खराब: प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि विभाग में 60 कंप्यूटर हैं, जिसमें से मात्र 6 ही चलाने योग्य हैं, क्योंकि बाकी कंप्यूटर खराब पड़े हैं. कंप्यूटर की कमी को लेकर आज कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना देर किए 50 नए कंप्यूटर की जल्द व्यवस्था की जाए.

छात्र बोले पहले भी उठाई गई थी समस्या: छात्रों ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जो कंप्यूटर उपलब्ध हैं, वह महज 512 एमबी रैम के हैं, जो आज के तकनीकी युग में नाकाफी हैं. ऐसे में कंप्यूटर साइंस के बच्चों के लिए 4 जीबी रैम के कंप्यूटर उपलब्ध कराई जाएं.

प्रभारी कुलसचिव बोले-समस्या का होगा समाधान: इसके अलावा छात्रों ने 2 प्रोजेक्टर, 1 प्रिंटर के साथ-साथ 2 व्हाइट बोर्ड मुहैया कराने की भी मांग उठाई है. छात्रों ने उम्मीद जताई कि पठन-पाठन को सुचारू रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में शीघ्र ठोस प्रयास करेगा. वहीं, प्रभारी कुलसचिव एनएस पंवार ने कहा कि छात्रों की जो भी समस्या होगी, उसका जल्द निराकरण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग को भी अवगत करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.