ETV Bharat / state

ये हुई न बात! पहले बर्थडे सेलिब्रेशन, फिर होती है पढ़ाई, बगहा के सरकारी स्कूल में इस पहल से बढ़ी बच्चों की उपस्थिति

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 6:17 AM IST

Birthday Celebration In School: सरकारी स्कूल में ज्यादातर गरीब के बच्चे पढ़ते हैं. पैसों की कमी की वजह से उन बच्चों में अपने जन्मदिन को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं रहता है, लेकिन बगहा के इस सरकारी स्कूल में नई पहल की गई है. यहां विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है, जिससे बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

देखें वीडियो

बगहा: शिक्षा विभाग में केके पाठक की सख्ती के बाद से विद्यालयों में कई परिवर्तन देखे जा रहे हैं. खासकर बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य करने के आदेश के बाद विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ी है. इसी संख्या को बढ़ाने और पढ़ाई को बोझिल नहीं बनाने के उद्देश्य से बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय औसानी में जन्मदिन मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई है.

पहले जन्मदिन समारोह, फिर पढ़ाई: दरअसल इस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए चेतना सत्र के बाद बच्चों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है. जिस बच्चे का जन्मदिन होता है, उसे क्राउन पहनाकर बर्थडे सॉन्ग बजाया जाता है. सभी बच्चे उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर विश करते हैं. फिर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चे को गिफ्ट भी दिया जाता है. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद फिर कक्षा का संचालन होता है.

बच्चों का जन्मदिन मनाता विद्यालय परिवार
बच्चों का जन्मदिन मनाता विद्यालय परिवार

खुशनुमा माहौल में बच्चों की पढ़ाई: विद्यालय में अक्सर किसी न किसी बच्चे का जन्मदिन रहता है, जिसे पूरा विद्यालय परिवार हर्षोल्लास के साथ मनाता है. अपना जन्मदिन मनाए जाने से बच्चे भी काफी खुश नजर आते हैं, वहीं उनकी उपस्थिति भी देखने को मिलती है. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चों का सुबह-सुबह मनोरंजन हो जाता है और वे प्रफुल्लित हो जाते हैं. जिसके बाद पढ़ाई उनको बोझ नहीं लगती है और वे खुशनुमा माहौल में अपनी पढ़ाई करते हैं.

बच्चों का जन्मदिन मनाता विद्यालय परिवार
बच्चों का जन्मदिन मनाता विद्यालय परिवार

गरीबों के बच्चे भी रहते हैं उत्साहित: बता दें कि गरीब परिवार के अधिकांश बच्चों को अपना जन्मदिन नहीं मना पाने का मलाल रह जाता है, लेकिन उनकी यह कसक विद्यालय प्रबंधन दूर कर देता है. इसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार बताते हैं कि बच्चों के नामांकन के समय उनका बर्थ डेट नामांकन पंजी में अंकित किया गया है. लिहाजा बच्चों को अपना जन्मदिवस याद रहता है और वे एक दिन पूर्व से ही स्कूल में अपना जन्मदिन मनाने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.

"एक दिन बच्चों ने शिक्षकों के चार्ट से देखकर मुझे बर्थडे की बधाई दी, जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ और खुशी भी मिली. उसी के बाद से मैंने बच्चों का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया और इस तरीके से नामंकित सैकड़ों बच्चों में से किसी न किसी बच्चे का जन्मदिन प्रतिदिन पड़ ही जाता है. जिसको पूरा विद्यालय परिवार मौजूद संसाधनों के बीच मनाता है."- शैलेंद्र कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक

छात्रों को जन्मदिन पर मिलता है तोहफा
छात्रों को जन्मदिन पर मिलता है तोहफा

छात्रों ने जाहिर की अपनी खुशी: वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि किसी-किसी दिन एक साथ तीन चार बच्चों का जन्मदिन पड़ जाता है, जिससे अच्छा लगता है. बच्चों ने बताया कि वे घर पर जन्मदिन नहीं मना पाते हैं, जिसका बर्थडे पड़ता है वह एक दिन पूर्व शिक्षकों से अपने बर्थडे के बारे में बता देता है. जिसके बाद स्कूल वाले इसकी तैयारी कर लेते हैं.

"जिसका बर्थडे रहता है, उसको शिक्षकों के द्वारा गिफ्ट के तौर पर पेन, पेंसिल और चॉकलेट मिलता है. इससे भी बढ़कर सभी शिक्षकों का आशीर्वाद मिल जाता है. जिससे बर्थडे का दिन और अच्छा हो जाता है."- प्रेमा कुमारी, छात्रा

ये भी पढ़ें: केके पाठक का ऐसा खौफ! अपने स्कूल में चल रही इंटर की परीक्षा तो दूसरे विद्यालय में पढ़ने पहुंचे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.