ETV Bharat / state

नोएडा के एक पार्क में खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, समय रहते बची जान - Stray Dogs Attack In Greater Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 1:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Stray Dogs Attack In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सेक्टर जू-3 इलाके के पार्क में खेल रही बच्ची पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. सेक्टर जू-3 की रहने वाली तीन साल की मासूम को गुरुवार दोपहर सेक्टर जू-3 पार्क में तीन कुत्तों ने काट लिया. मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पिता पवन शर्मा दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और उसे किसी तरह से बचाया. कुत्तों ने बच्ची के शरीर को कई जगह काटा है. कुत्तों के इस आतंक के बारे में जू-3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन केअध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है.

समय रहते बच्ची की बचाई जान: दरअसल, तीन साल की बच्ची घर के पास बने पार्क में खेल रही थी. उसी दौरान तीन कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित के पिता पवन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से स्थानिय लोगों में दहशत है. यहां आए दिन बच्चे और बुजुर्ग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि, "सेक्टर में लावारिस कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आए दिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लावारिस कुत्ते काट रहे हैं, इसके लिए हमने प्राधिकरण के सीईओ से लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में घर के बाहर खेल रही बच्ची पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, कुत्ते के मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दिल्ली में भी कुत्तों का आतंक जारी: गौरतलब है कि, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले पीतमपुरा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. महिला वॉक के लिए पार्क में गई थी, यहां कुत्तों के हमले से वह घायल हो गई. पार्क के चौकीदार ने महिला की मदद की और उसे लहूलुहान हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कुत्तों का आतंक जारी, पीतमपुरा में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को नोचा

Last Updated :Apr 5, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.