ETV Bharat / state

डीडवाना पुलिस का विशेष अभियान, 33 टीमों ने दी दबिश, अवैध हथियार समेत 8 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 1:28 PM IST

Didwana District Police
डीडवाना जिला पुलिस का विशेष अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग थानों की टीमों ने अभियान चलाकर घुमन्तु व्यक्तियों के डेरों को चेक किया है. डीडवाना जिला पुलिस ने की 33 टीमों ने विशेष अभियान के तहत घुमंतुक व्यक्तियों के 108 डेरे खंगाले. इस पर अवैध हथियार सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कुचामनसिटी. डीडवाना जिला पुलिस की ओर से अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से 121 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की 33 टीमों ने घुमन्तू व्यक्तियों के 108 डेरों की सघन तालशी ली. डेरों की चेकिंग के दौरान अवैध हथियार भी मिले हैं. आर्म्स एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज करके 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि डेरा चेकिंग के दौरान पुलिस थाना खुनखुना और जसवन्तगढ़ में दो व्यक्तियों के पास हथियार मिले हैं. इनको जब्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, तलाशी के दौरान पांच दुपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है. कागजात नहीं होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त करने की कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें : अनूठी पहल : 60 फिट ऊंचा और 7 मंजिल का होगा पक्षियों का 'अपार्टमेंट', 8 लाख की लागत से हो रहा निर्माण

थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि सरहद केराप कुकराणा नाडी के ताल में बने डेरे को चेक किया तो वहां पर एक व्यक्ति टोपीदार बंदूक लिए खड़ा मिला, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जसवन्तगढ़ पुलिस ने मुकेश कुमार, लाडनूं पुलिस ने आजाद पुत्र मो. सालिम, धमेन्द्र को, इसी तरह खुनखुना पुलिस ने हनुमान राम, चितावा पुलिस ने हातिम पुत्र मोबिन, पीलवा पुलिस ने हरिराम बावरी, नावां शहर पुलिस ने गंगाराम और गैपीराम को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.