ETV Bharat / state

अलीपुर अग्निकांड: अब भी कुछ लोगों के लापता होने की बात आई सामने, दमकल अधिकारी ने कही ये बात

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 2:31 PM IST

Some people are still missing
Some people are still missing

Some people are still missing: अलीपुर में हुए भीषण अग्निकांड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. घटना में अब तक 11 लोगों की मौत व छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले उनके परिजन अब भी लापता हैं.

अब भी कुछ लोग लापता

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर पेंट फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर लगातार जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल घटना के बाद यह सामने आया है कि अब भी यहां काम करने वाले कई लोग लापता हैं, जिनके परिजन घबराए हुए हैं. इनके बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में उनके परिवार के सदस्य कभी अस्पताल तो कभी घटनास्थल के चक्कर काट रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में काम करते वक्त बाहर से ताला लगा दिया जाता था और आने-जाने के लिए एक छोटा गेट खोल दिया जाता था, जिसकी वजह से अंदर काम कर रहे लोगों को आग लगने पर बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. यहां मौजूद एक महिला ने बताया कि उनका भाई भी इसी फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन वह अब तक नहीं मिला है. उन्होंने अस्पताल जाकर भी देखा, लेकिन उनका भाई न मृतकों में हैं और न ही घायल लोगों में. ऐसे और भी लोग हैं, जिनके परिजन का पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

मामले में दमकल अधिकारी एसके दुआ ने कहा कि फैक्ट्री को बिना दमकल विभाग की एनओसी के संचालित किया जा रहा था. रिहायशी इलाकों में फैक्ट्री या गोदाम बनाना पूरी तरीके से गैरकानूनी है. ऐसा कर के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है. आग को शुरुआती दौर में मीडियम रेंज का बताया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि आग बहुत ही भयावह थी, जिसपर दमकल की 22 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.