ETV Bharat / state

उत्तराखंड का सूखा खत्म, चारधाम समेत इन हिट स्टेशन पर हुई बर्फबारी, अगले दो दिन जारी रहेगा हिमपात

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 9:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Snowfall in Uttarakhand उत्तराखंड में बीते करीब एक महीने से चल रहा सूखा खत्म हो गया. बुधवार 31 जनवरी तड़के चारधाम समेत उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों पर जोरदार बर्फबारी हुई. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के बाद मैदान इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौमस विभाग ने अगले दो दिन पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

चारधाम समेत इन हिट स्टेशन पर हुई बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में आज तड़के 31 जनवरी को अचानक मौसम का मिजाज बदला और चारधाम समेत प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. कुछ इलाके तो ऐसे है, जहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद न सिर्फ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले, बल्कि किसानों और बागवानों की खुशी भी देखने लायक थी. क्योंकि बारिश और बर्फबारी नहीं होने कारण किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही थी.

दरअसल, इस साल जनवरी में बारिश और बर्फबारी न के बराबर हुई है, जिससे पर्यटक भी उत्तराखंड का कम ही रूख कर रहे थे. वहीं, किसानों और बागवानों की चिंता भी बढ़ती जा रही थी. क्योंकि बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण फसल भी बर्बाद हो रही थी. हालांकि बुधवार 31 जनवरी को तड़के जैसे ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें- WATCH: इंतजार खत्म! चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच

बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के चारोंधाम चांदी की तरह चमक गए है. बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी और देहरादून के चकराता में पर्यटकों ने आना शुरू कर दिया है. चमोली और औली में भी कहीं-कहीं पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली है.

snowfall
उत्तरकाशी जिले में हुई बर्फबारी की नजारा.

वहीं, मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन यानी एक और दो फरवरी को उत्तराखंड के कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी और बारिश को दौर जारी रहेगा. वहीं बर्फबारी के बाद जहां होटल कारोबारियों के चेहरे खिले तो वहीं उनकी चिंता भी बढ़ी हुई है. नैनीताल के होटल व्यवसायी कमल जगाती कहते है कि कारोबारियों को इसी हफ्ते हुई बर्फबारी की फायदा मिलेगा. यदि 10 फरवरी के बाद बर्फबारी होती है तो इसका कोई खास फायदा पर्यटन कारोबारियों को नहीं होगा. क्योंकि बच्चों के पेपर के कारण बहुत कम लोग फरवरी और मार्च में घूमना पसंद करते हैं.
पढ़ें- जनवरी के आखिरी दिन मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बारिश बर्फबारी

जगाती का कहना है कि उत्तर भारत में इस दौरान अमूमन सभी स्कूलों में एग्जाम चलते हैं, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश होने से पहाड़ के लोगों को इसका फायदा मिलेगा और जिस तरह से ठंड और हवा चल रही है वह यह बता रही है कि नैनीताल में भी जल्द बर्फबारी हो सकती है.

snowfall
चारधाम समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर हुई बर्फबारी

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हुई बर्फबारी: उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. धामों के साथ मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव और मां यमुना के खरशाली गांव में भी बर्फबारी हुई. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बड़कोट तहसील क्षेत्र में रूक-रूककर रिमझिम बारिश हो रही है. उधर, मोरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले केदारकांठा, सांकरी, जखोल, हरकीदून से लगी ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं. गंगोत्री धाम के पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि बर्फबारी से गंगोत्री धाम में ठंड बढ़ गई है.

मसूरी में बर्फबारी की उम्मीद: बुधवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्की बारिश हुई. हालांकि मौसम के मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि मसूरी में रात तक हल्की बर्फबारी हो सकती है. बीते दो महीने से मसूरी में न तो बारिश हुई और नहीं बर्फबारी.

snowfall
बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

केदार घाटी में सुबह से बर्फबारी जारी: रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में भी सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. केदार घाटी में बारिश और बर्फबारी नहीं होने से काश्तकार भी मायूस थे. बुधवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद किसानों के चेहरे खिल गए.

औली में शाम को हुई बर्फबारी: विंटर डेस्टिनेशन औली में इस बार सूखा पड़ा हुआ था. शाम को 6 बजे औली में बर्फबारी हुई. साथ ही जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है.

Last Updated :Jan 31, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.