ETV Bharat / state

स्लम फ्री हरियाणा बनाने के लिए पुनर्वास योजना पर विचार कर रही सरकार, पंचकूला से होगी शुरुआत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 1:08 PM IST

Slum Rehabilitation Scheme: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचकूला की स्लम बस्तियों के पुनर्वास की योजना पर काम कर रही है. यहां करीब 59 एकड़ जमीन मौजूद है, जिस पर पंचकूला की कच्ची बस्ती के लोगों के पुनर्वास बारे विभिन्न मॉडल पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला सेक्टर-1 के खड़क मंगोली में झुग्गी झोपड़ियों के पुनर्वास के लिए एक मरला फ्लैट बनाने वाली जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ पुनर्वास योजना पर विचार विमर्श किया. उन्होंने खाली सरकारी जमीन की जानकारी भी हासिल की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

स्लम बस्तियों के लोगों के लिए पुनर्वास योजना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचकूला की स्लम बस्तियों के पुनर्वास की योजना पर काम कर रही है. यहां करीब 59 एकड़ जमीन मौजूद है, जिस पर पंचकूला की कच्ची बस्ती के लोगों के पुनर्वास बारे विभिन्न मॉडल पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस संबंध में एचएसवीपी विभाग को योजना बनाने समेत अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

करीब 7500 झुग्गियों की पहचान: पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत फिलहाल तक करीब 7500 झुग्गियों की पहचान की गई है. पुनर्वास योजना के अंतिम रूप लेने पर यहां रहने वाले सभी लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा घग्गर नदी के समीप के क्षेत्र में जमीन का कुछ हिस्सा ऐसा है, जिसे एचएसवीपी द्वारा एक्वायर किया गया था, लेकिन वो जमीन नीची होने के कारण उसकी उपयोगिता नहीं है. बताया कि घग्गर के पानी का संरक्षण कर इस जमीन को किस प्रकार इस्तेमाल में लाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई है.

स्लम फ्री पर शहरों की योजना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्लम फ्री हरियाणा बनाने के संबंध में कई तरह की योजनाओं पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक है, कुछ ऐसे हैं, जिन्हें थोड़ा सहयोग कर मजबूती प्रदान की जा सकती है. कुछ योजनाओं में बैंक से लोन के माध्यम पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई तरह के मॉडल पर काम किया जा रहा है.

चंडीगढ़ की पुनर्वास कॉलोनियों का दौरा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ की पुनर्वास कॉलोनियों/स्लम बस्तियों का दौरा किया, ताकि लोगों के पुनर्वास बारे बारीकी से समझ सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनर्वास योजना से अवैध कब्जा करने की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही प्रयास रहेगा की सभी गरीब लोगों को छत मिल जाए. विचार किया जा रहा है कि अंत्योदय की सोच के साथ गरीब व्यक्ति घर कैसे दिया जा सके.

बीजेपी 370 पार और एनडीए 400 पार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई. विचार किया गया कि बूथ स्तर पर तैयारी किस प्रकार की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव में पार्टी का टारगेट है कि भाजपा 370 पार और एनडीए 400 पार. हरियाणा लोकसभा चुनाव बारे मुख्यमंत्री ने सभी दस सीटें जीतने की बात कही.

किसान प्रदर्शन पर सीएम की प्रतिक्रिया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा कि यदि किसानों और सरकार के बीच सहमति बनती है, तो ये अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि किसानों ने दो दिन का समय लिया है. सरकार द्वारा सुझाए गए सभी प्रस्तावों पर किसान फिलहाल विचार कर रहे हैं. यदि किसी विषय पर सहमति बनी तो अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2024 अपडेट: सदन में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त, सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, कांग्रेस और आप ने घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.