ETV Bharat / state

इन हथियारों को देख पुलिसवाले भी हैरान, बड़ी वारदात करने से पहले बक्सर पुलिस ने अपराधियों को दबोचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 5:23 PM IST

बक्सर में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
बक्सर में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

Buxar Criminals Arrested: बिहार के बक्सर में पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार 6 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. सूचना के मुताबिक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर: बिहार के बक्सर में बड़ी आपराधिक घटना की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत बगेन गोला थाना क्षेत्र के फफदर मोड़ के समीप से पुलिस ने तीन राइफल, एक बंदूक और 58 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही स्कॉर्पियो सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

भारी मात्रा में हथियारः इस कार्रवाई की जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त गाड़ी को बगेन गोला थाना क्षेत्र के फफदर मोड़ के समीप रोका गया. जांच की गई तो उसमें से तीन रायफल, एक बन्दूक, 58 जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किए गए.

6 लोग गिरफ्तारः त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दो हथियार लाइसेंसी है जबकि अन्य गैर लाइसेंसी है. सभी को जब्त कर लिया गया है. लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ इस बात की जांच की जा रही है कि इतने हथियार के साथ लोग कहां जा रहे थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में भोज में जाने की बात कर रहे हैं लेकिन जिसका नाम ले रहे हैं उन्होंने भोज से इंकार किया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से तीन राइफल और एक बंदूक बरामद किया गया है. 58 जिंदा कारतूस भी मिला है. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है." -मनीष कुमार, बक्सर एसपी

चुनाव को लेकर छापेमारीः गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. असामाजिक तत्वों पर नकल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जिसका परिणाम है कि पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली हैं. एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही एक्शन में बक्सर पुलिस, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती, जानें क्या कहते हैं एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.