ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को लेकर सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, लगातार की जा रही है चेकिंग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 4:33 PM IST

Sirsa Railway Station Security
Sirsa Railway Station Security

Sirsa Railway Station Security: किसान आंदोलन को देखते हुए सिरसा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी यात्रियों के सामान की गहनता से चेकिंग की जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

सिरसा: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में भी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. पंजाब के बठिंडा के साथ लगते सिरसा में रेलवे स्टेशन पर पुलिस की कड़ी नजर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. साथ ही संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही यात्रियों से अपील भी की गयी है कि जहां भी उन्हें संदिग्ध गतिविधि दिखे, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी: जीआरपी पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और आरपीएफ थाना के अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि "पंजाब में किसानों द्वारा ट्रेन रोकने का आह्वान किया गया है. सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एसपी ने आदेश दिए हैं कि सभी यात्रियों के सामान की गहनता से चेकिंग की जाए. जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है".

चेकिंग अभियान जारी: रेलवे पुलिस के जवानों ने सिरसा से बठिंडा और फिरोजपुर जाने वाली सवारी गाड़ी में भी चेकिंग अभियान चलाकर सवारियों के सामान की जांच की. रेलवे पुलिस ने रेलवे परिसर में खड़े ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और दूसरे वाहनों की भी चेकिंग की. इस अवसर पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों और उनके परिजनों को असमाजिक तत्वों की गतिविधियों से सतर्क रहने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, चढूनी बोले- संयुक्त किसान मोर्चे में चौधर की जंग

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को मिला खाप पंचायतों का साथ, व्यापारियों को सता रही नुकसान की चिंता

Last Updated :Feb 17, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.