ETV Bharat / state

सीधी में पिता ने ही 10 माह के बेटे को उतारा था मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:43 PM IST

father murdered ten month son
पिता ने10 माह के बेटे को उतारा मौत के घाट

Father Murdered Ten Month Son: सीधी में एक पिता ने अपने दुधमुंहे बच्चे की जान ले ली और पास ही के खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.बच्चे लगातार रो रहा था और चुप नहीं हो रहा था.इसी के चलते उसने हत्या कर दी.

सीधी। यहां मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने बेटे को रोता देख उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.10 माह के अपने बच्चे को मारकर पास ही खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.पुलिस ने 6 दिन बाद इस अंधी हत्या का खुलासा कर दिया.

क्या है मामला

पूरा मामला 29 जनवरी को गिजवार मौहरी टोला का है.यहां एक बच्चे का अज्ञात शव दिखाई दिया था,जिस पर हड़कंप मच गया था. यह किसी को पता नहीं था की यहां बच्चे का शव कैसे आया और यह किसका है.पुलिस पिछले 6 दिनों से इस बच्चे के हत्यारे की तलाश कर रही थी.इस बच्चे का हत्यारा उसका पिता ही निकला.

पुलिस ने किया खुलासा

इस मामले में मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौत का आरोपी उसका पिता ही निकला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता प्रदीप सिंह गौड़ पिछले दो साल से अपनी प्रेमिका विभा सिंह गौड़ के साथ सूरत में रह रहा था. जिसका एक बच्चा भी था जिसकी हत्या कर दी गई. आरोपी ने बताया मृतक बच्चा आर्यन सिंह मेरा बेटा था.पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

हत्या की वजह

प्रदीप सिंह गौड़ और विभा सिंह गौड़ अपने बच्चे आर्यन सिंह को लेकर घर आ रहे थे. रीवा पुराना बस स्टेण्ड पहुंचने पर विभा सिंह ने प्रदीप सिंह गौड़ के साथ जाने से मना कर दिया. इस पर प्रदीप सिंह गौड़ अपने बेटे आर्यन को लेकर 25 जनवरी की रात करीबन 10.30 बजे अपने घर गिजवार आया था. घर के पास पहुंचते ही बच्चा रोने लगा तो प्रदीप सिंह ने बच्चे आर्यन सिंह गौड़ को चुप कराने का प्रयास किया. जब बच्चा चुप नहीं हुआ तो प्रदीप सिंह ने गांव वालों एवं घर के लोगों को बच्चे के बारे में पता चल जाने के डर से आर्यन सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी. गांव के बलजीत सिंह गौड़ के खेत में गड्डा खोदकर गाड़ दिया.उसके कपड़े व दूध की बॉटल पास में ही छिपा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.