ETV Bharat / state

श्याम रंगीला ने PM MODI के खिलाफ किया नामांकन, बोले- जितना हम लड़े हैं, हमारी जीत हो चुकी है - Shyam Rangeela filed nomination

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:53 PM IST

पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने वाराणसी (Shyam Rangeela filed nomination) लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. मंगलवार को श्याम रंगीला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

श्याम रंगीला ने PM MODI के खिलाफ किया नामांकन
श्याम रंगीला ने PM MODI के खिलाफ किया नामांकन (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

श्याम रंगीला ने PM MODI के खिलाफ किया नामांकन (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के बल पर अपनी पहचान बनाने वाले श्याम रंगीला ने मंगलवार को नामांकन कर दिया है. श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंकी है. श्याम रंगीला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जितना हम लड़े हैं, हमारी जीत हो चुकी है.

श्याम रंगीला का दावा है कि दोपहर 3:00 बजे के बाद सोशल मीडिया और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से की गई शिकायत के बाद उनका और उनके साथ पहुंचे कई लोगों का नामांकन वाराणसी में दाखिल हो गया है. मंगलवार दोपहर में श्याम रंगीला ने पहले अपने एक अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए वाराणसी प्रशासन पर नामांकन पत्र न लिए जाने का आरोप लगाया था और कहा था कि पीएम मोदी के नामांकन की वजह से उनकी सुरक्षा की बात कहकर सभी को रोका गया और फिर नामांकन पत्र लिया ही नहीं गया. वहीं, अब से कुछ देर पहले मीडिया से बातचीत करते हुए श्याम रंगीला ने यह दावा किया है कि उनका नामांकन पत्र 3:00 बजे के बाद दाखिल हो गया है और उन्हें बाकायदा पानी भी पिलाया गया और बिस्किट खिलाया गया, चाय भी पीने को मिली. श्याम ने बताया कि मंगलवार को मैंने भी गंगा सप्तमी के दिन नामांकन किया और पीएम मोदी ने भी नामांकन किया है.

श्याम रंगीला ने कहा कि यह सोशल मीडिया की ताकत है. मैं कई दिनों से इस बात को उठा रहा था कि वाराणसी में नामांकन पत्र नहीं मिल रहा है और ना किसी का दाखिल हो रहा है. इसकी ताकत यही रही कि लोगों ने भी अपनी बातें कहना शुरू कर दीं और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के बाद भी नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी रही. चुनाव आयोग से की गई शिकायत के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने यहां के अधिकारियों को जो कुछ भी कहा उसका असर हुआ. इसके बाद मेरा और मेरे साथ पहुंचे कई अन्य प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकार करते हुए उसे दर्ज किया गया है. श्याम रंगीला का कहना है कि मैं मोदी जी के अंदाज में इतना ही कहना चाहूंगा कि यह श्याम रंगीला की गारंटी है कि बदलाव होगा. वहीं, श्याम रंगीला ने अपने अंदाज में राहुल गांधी की भी मिमिक्री की.

यह भी पढ़ें : वाराणसी अब तक 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जाने मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने क्या कहा - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : श्याम रंगीला ने जारी किया VIDEO, कहा- वाराणसी में हूं, जटिल नियमों के कारण नामांकन नहीं कर पा रहा - Shyam Rangeela PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.