ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम के बाद आज होगा शुभम का अंतिम संस्कार, दबंगों ने लाठी-डंडों से की थी पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम - Shubham murder in Karnal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 16, 2024, 8:43 AM IST

Shubham murder in Karnal
Shubham murder in Karnal

Shubham murder in Karnal: 11 अप्रैल को इंद्री के बीबीपुर जाटान गांव में शुभम नाम के युवकों को दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आज शुभम का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

करनाल: इंद्री के बीबीपुर जाटान गांव में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने 20 वर्षीय शुभम नाम के युवक को बेरहमी से पीटा. इसके बाद शुभम को अधमरी हालत में उसके घर के बाहर फेंक कर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद परिवार के लोगों ने शुभम को गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

करनाल में युवक की हत्या: परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं. मृतक युवक के ताऊ गुलाब सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल के उनके गांव में उनके ही पड़ोस में रहने वाले पांच युवकों ने लाठी-डंडों के साथ शुभम को बुरी तरीके से पीटा था. इसके बाद शुभम को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया.

दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा: शुभम के ताऊ ने बताया कि जब वो शुभम को चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे. तब शाहाबाद के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसको वहीं पर एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिवार ने शुभम की हत्या का आरोप गांव के ही पांच युवकों पर लगाया है. शुभम के ताऊ ने बताया कि उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. शुभम की मौत के बाद परिवार में उसकी केवल उसकी मां ही रह गई है. शुभम कंपनी में काम करके अपने परिवार का पालन पसंद कर रहा था.

आज होगा पोस्टमार्टम: परिवार वालों ने बताया कि शुभम के मरने के बाद अब पोस्टमार्टम के लिए भी परिवार को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, हालांकि वो रहने वाला करनाल का है. उसकी मौत कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में हुई. सुबह से ही परिजन उसकी डेड बॉडी को लेकर करनाल मोर्चरी हाउस में बैठे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कुरुक्षेत्र में हुई. इसलिए उसके पोस्टमार्टम के लिए उसको कुरुक्षेत्र लेकर जाना होगा. गांव के लोगों के समझाने के बाद युवक का पोस्टमार्टम करनाल में करवाया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज: शुभम की पिटाई के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां पर एक ग्राउंड में कुछ युवक शुभम को पीट रहे हैं. पीटने के बाद वो उसको बाहर लेकर आते हैं और उसके घर के बाहर फेंक कर चले जाते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार शुभम के दोस्त अजय की आरोपी परिवार की एक लड़की के साथ बातचीत थी. जबकि शुभम का इसमें कोई भी रोल नहीं था. आरोपियों को उस पर शक था कि वो भी इसमें शामिल है. इसलिए शुभम की हत्या कर दी.

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार: जांच अधिकारी नसीब सिंह ने बताया पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिवार के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कार में दूसरे शख्स के साथ बैठी थी महिला, पति ने बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा - Woman beaten in Panchkula

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सड़क हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर - Road accident in Gurugram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.