ETV Bharat / state

मेरठ में योगेश भदौड़ा गैंग का शूटर बृजेश गिरफ्तार, कारोबारी से मांगी थी 25 लाख रुपये की रंगदारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में पुलिस ने योगेश भदौरा के शूटर बृजेश को गिरफ्तार किया है. शूटर ने एक कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

मेरठ : कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में योगेश भदौरा के शूटर बृजेश को परतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आरोपी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. बृजेश के पास से पुलिस ने एक कार और 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

परतापुर थाने के एसआई अनुज कुमार मिश्रा देर रात फोर्स के साथ माहिउद्दीनपुर छज्जरपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे. तभी छज्जरपुर की ओर से आ रही एक कार को उन्होंने रोकने का इशारा किया. चालक ने कर रोक दी. पुलिसकर्मी जैसे ही कार की ओर बढ़े, उसमें सवार व्यक्ति ने फायर कर दिया. इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच्चे. आरोपी बृजेश ने बच कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में युवक ने अपना नाम बृजेश गांव कासिमाबाद गुण निवासी बताया है. बताया कि उसने अरुणचर और सतीश के साथ मिलकर मोहिउद्दीनपुर निवासी कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसकी योजना योगेश बड़ौदा ने बनाई थी. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि बृजेश एक शातिर अपराधी है और लूट-हत्या सहित अन्य अपराधों में भी इसका हाथ रहा है.

कारोबारियों से रंगदारी मांगना ओर अपना रसूख जमाने के लिये बृजेश ने शुरुवात की थी. पुलिस के मुताबिक बृजेश पश्चिम में अपना सिक्का जमाना चाहता है और योगेश भदौड़ा जैसा अपराधी बन कर अपना गैंग चलने की तैयारी में था. थाना प्रभारी जय करण सिंह का कहना है कि शूटर बृजेश को देर रात गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसको जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : चीनी साफ्टवेयर से 20 लाख रुपये की लग्जरी कार चोरी की, दोनों बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरठ में 10वीं क्लास की छात्रा से छेड़खानी, परिजनों ने किया हंगामा तो पुलिस ने दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.