ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पटना में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीराम के रंग में रमे पटनावासी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 11:01 PM IST

पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर होते हुए पटना के डाक बंगला चौराहा तक प्रभात फेरी निकाली गई. भगवा रंग की केसरी ध्वजा को हाथ में लहराते हुए लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ जा रहे थे. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा पटना शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया.

पटना
पटना में निकाली गई शोभा यात्रा
राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पटना में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पटना : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर के सभी ओर काफी उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. पटना में भी यही आलम है और पटना वासी 22 जनवरी के समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी उत्साह के सिलसिले में शनिवार को पटना में कदम कुआं ठाकुरबारी से डाक बंगला श्री राम चौक तक अयोध्या श्री राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ एक भव्य प्रभात फेरी के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

निकाली गई प्रभात फेरी : पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर होते हुए यह पटना के डाक बंगला चौराहा जिसे श्री राम चौक के नाम से जाना जाता है वहां पहुंची. भगवा रंग केसरी राम ध्वज ध्वजा को हाथों में लहराते हुए सैकड़ों की तादाद में युवा दिखे और महिलाओं में भी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला.

'पूरा देश राम मय' : सूरज मिश्रा ने कहा कि जो श्री राम मंदिर का मॉडल है उसको लेकर के राम लक्ष्मण के किरदारों के साथ शहर में घूम रहे हैं. यह एक झांकी दिखाई जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि 22 जनवरी का कार्यक्रम इससे भी बृहद होने वाला है. वहीं इस मौके पर भाजपा ने नेत्री सुषमा साहू ने कहा कि पहली बार पूरा भारत राम मय हो चुका है.

''500 साल के बाद राम जी अपने घर में विराजने वाले हैं. अब टेंट से निकल कर प्रभु श्री राम अपने महल में जाएंगे. इसके पीछे हजारों बलिदानियां रही हैं. काफी गर्व हो रहा है कि अब राम जी अपने महल में पहुंचेंगे और भारत विकसित भारत बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.'' - सुषमा साहू, भाजपा नेत्री

स्थानीय बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या की तस्वीर को पटना में जागृत करने की कोशिश की गई है. उसी के तहत राम मंदिर का मॉडल लेकर प्रभात फेरी निकाला गया है. रविवार से यहां अष्टयाम शुरू हो रहा है. सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 51000 दीपक जलाए जाएंगे.

''पहला दीपक महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जलाएंगे और फिर 51000 दीपक से चौराहे को रोशन किया जाएगा. हर घर में दीपावली का माहौल होगा. राम ज्योति मनाई जाएगी और विभिन्न मंदिरों के पुजारी आकर यहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे.''- नितिन नवीन, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें-

से भी पढ़ें : बिहार में घर-घर बांटा जा रहा अक्षत, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण

इसे भी पढ़ेंः पटना महावीर मंदिर से श्री हनुमद जन्मभूमि किष्किंधा रथ यात्रा जनकपुर रवाना, लगे जय श्रीराम के नारे

इसे भी पढ़ेंः 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद

राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पटना में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पटना : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर के सभी ओर काफी उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. पटना में भी यही आलम है और पटना वासी 22 जनवरी के समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी उत्साह के सिलसिले में शनिवार को पटना में कदम कुआं ठाकुरबारी से डाक बंगला श्री राम चौक तक अयोध्या श्री राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ एक भव्य प्रभात फेरी के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

निकाली गई प्रभात फेरी : पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर होते हुए यह पटना के डाक बंगला चौराहा जिसे श्री राम चौक के नाम से जाना जाता है वहां पहुंची. भगवा रंग केसरी राम ध्वज ध्वजा को हाथों में लहराते हुए सैकड़ों की तादाद में युवा दिखे और महिलाओं में भी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला.

'पूरा देश राम मय' : सूरज मिश्रा ने कहा कि जो श्री राम मंदिर का मॉडल है उसको लेकर के राम लक्ष्मण के किरदारों के साथ शहर में घूम रहे हैं. यह एक झांकी दिखाई जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि 22 जनवरी का कार्यक्रम इससे भी बृहद होने वाला है. वहीं इस मौके पर भाजपा ने नेत्री सुषमा साहू ने कहा कि पहली बार पूरा भारत राम मय हो चुका है.

''500 साल के बाद राम जी अपने घर में विराजने वाले हैं. अब टेंट से निकल कर प्रभु श्री राम अपने महल में जाएंगे. इसके पीछे हजारों बलिदानियां रही हैं. काफी गर्व हो रहा है कि अब राम जी अपने महल में पहुंचेंगे और भारत विकसित भारत बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.'' - सुषमा साहू, भाजपा नेत्री

स्थानीय बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या की तस्वीर को पटना में जागृत करने की कोशिश की गई है. उसी के तहत राम मंदिर का मॉडल लेकर प्रभात फेरी निकाला गया है. रविवार से यहां अष्टयाम शुरू हो रहा है. सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 51000 दीपक जलाए जाएंगे.

''पहला दीपक महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जलाएंगे और फिर 51000 दीपक से चौराहे को रोशन किया जाएगा. हर घर में दीपावली का माहौल होगा. राम ज्योति मनाई जाएगी और विभिन्न मंदिरों के पुजारी आकर यहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे.''- नितिन नवीन, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें-

से भी पढ़ें : बिहार में घर-घर बांटा जा रहा अक्षत, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण

इसे भी पढ़ेंः पटना महावीर मंदिर से श्री हनुमद जन्मभूमि किष्किंधा रथ यात्रा जनकपुर रवाना, लगे जय श्रीराम के नारे

इसे भी पढ़ेंः 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.