ETV Bharat / state

विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने कहा '20 साल पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, कांग्रेसी बीजेपी में आ लाखों कमा रहे' - MLA Pritam Loghi son video

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 2:51 PM IST

MLA PRITAM LOGHI SON VIDEO
विधायक प्रीतम लोधी के बेटे का वीडियो चर्चा में

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी फिर चर्चा में हैं. अब दिनेश ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं के दर्द का जिक्र किया है. वह कह रहे हैं "बीजेपी में 20 साल से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को कोई नहीं पूछ रहा और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने वाले लाखों कमा रहे हैं."

विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं का दर्द बताया

शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने और कांग्रेस से बीजेपी में आने वालों द्वारा रुपये कमाने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से रुपये लेकर बीजेपी में प्रवेश कराया जा रहा है.

वीडियो में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं का दर्द बयां किया

बता दें कि विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी आए दिन किसी न किसी विवाद में रहते हैं. उनके पिता प्रीतम लोधी पिछोर से भाजपा विधायक हैं और दिनेश लोधी कांग्रेस में रहे हैं. कई बार दिनेश और पिता प्रीतम लोघी के बीच टकराव सार्वजनिक रूप से भी सामने आ चुका है. खुद वीडियो बनाकर जारी करने वाले दिनेश लोधी कह रहे हैं "कुछ लोग हैं जो मुझे पिछोर में नहीं रहने दे रहे हैं. कुछ फर्जी नेता हैं जिनके काम चल रहे हैं. जैसे ही हम चुनाव जीते थे तो जनता के चेहरे पर खुशी अलग थी कि अब हम दुखी नहीं होंगे. आज उनके पिताजी विधायक जरूर बन गए हैं, लेकिन जो पुराने कार्यकर्ता हैं, 20 साल से पार्टी में लगे हुए थे, उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है और वे घर पर बैठे हुए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक ने अपने रंगबाज बेटे को थाने में करवाया बंद, एसपी से बोले इस पर करो कड़ी कार्रवाई

कांग्रेस की मांग का बीजेपी MLA ने किया समर्थन, प्रीतम लोधी बोले- होना चाहिए जातिगत जनगणना

लाखों रुपये लेकर कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करा रहे

दिनेश लोधी वीडियो में कहते हैं "मैं एक महीने में ही सारी समस्या दूर कर दूंगा. बस एक महीने रुक जाओ. कार्यकर्ताओं को काम दिलवाना है. ऐसे कार्यकर्ता भी हैं जिन पर 10 साल से केस लगे हुए हैं और वे घर बैठे हैं. कुछ नेता कल कांग्रेस में काम कर रहे थे. बढ़िया पैसा कमा रहे थे और अब आज बीजेपी में आ गए हैं और उनका बढ़िया काम चल रहा है. हरिभान, इंदल और एक-दो हैं जो लोगों से 10-10 लाख रुपये ले रहे हैं कि आ जाओ हम आपको सदस्यता दिलवा रहे हैं और काम करवा रहे हैं. आप बताएं क्षेत्र में कैसे काम होगा. मेरे पिताजी गलत काम नहीं कर रहे हैं, वे अच्छे हैं, लेकिन कान के कच्चे हैं. कोई मेरी या भइया की शिकायत करने जाता है तो कम से कम एक बार हमसे पूछ लिया करें."

Last Updated :Apr 8, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.