ETV Bharat / state

शिवपुरी में बीड़ी और माचिस नहीं देने पर घर में लगाई आग, पति ने पत्नी और बेटों के साथ की मारपीट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 10:55 PM IST

Controversy Beedi Bindle Matchstick: शिवपुरी में बीड़ी और माचिस नहीं मिलने पर एक पति ने पत्नी और बेटों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद अपने ही घर में आग लगा दी.

controversy beedi bindle matchstick
बीड़ी नहीं मिलने पर बेटे और पत्नी को मारा

शिवपुरी में बीड़ी और माचिस नहीं देने पर घर में लगाई आग

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बीड़ी और माचिस नहीं मिलने पर एक पति ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ जमकर मारपीट की. जब इससे मन नहीं भरा तो अपने ही घर में जाकर आग लगा दी. मारपीट में एक बेटे का सिर फट गया.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बीड़ी नहीं मिलने पर बेटे और पत्नी को मारा

कोलारस थाना के मोराई मोहल्ला की घटना है. मोहल्ल में ही दोनों पैरों से दिव्यांग युवक छोटू कुम्हरौआ रोड पर बीड़ी बिंडल की दुकान लगाता है. मंगलवार की देर रात छोटू का पिता दुकान पर पहुंचा और बेट से बीड़ी और माचिस की मांग की. जब बेटे ने बीड़ी और माचिस देने से मना कर दिया. इस बात पर पिता नाराज हो गया. उसने दिव्यांग बेटे को सड़क पर गिराकर मारपीट शुरू कर दी. जब यह बात उसके बड़े भाई रवि को पता लगी तो रवि और उसकी मां कमलेश भी दुकान पर पहुंच गए. इस पर पिता ने रवि के सिर में लोहे का सब्बल मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया. इसके अलावा अपनी पत्नी कमलेश के साथ भी मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

पिता ने घर में लगाई आग

मारपीट के बाद पिता श्रीकृष्ण कुशवाह घर पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने अपने ही घर में आग लगा दी.आग लगने से काफी सामान जल कर खाक हो गया. पुलिस ने बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.