ETV Bharat / state

शिमला हत्याकांड: आरोपी सत्येंद्र पाल हरियाणा से गिरफ्तार, छुपने के लिए लिया किसान आंदोलन का सहारा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 12:00 PM IST

Shimla Murder Case Accused Arrested: शिमला माल रोड पर हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सत्येंद्र पाल को पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था.

Shimla Murder Case Accused Arrested
शिमला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

शिमला: राजधानी शिमला के माल रोड पर हुए हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सत्येंद्र पाल है. आरोपी शिमला पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था. शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुए रविवार देर रात करीब 1:30 बजे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसकी जानकारी एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी ने दी है.

देर रात तक लोगों ने किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी नहीं की थी, जिसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति भारी रोष था. सोमवार रात 9:00 बजे तक परिजनों ने रिपोर्टिंग रूम का घेराव कर रखा. इस दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा. एसपी के आश्वासन के बाद ही मृतक मनीष के परिजनों और अन्य लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

लोगों ने दी थी विधानसभा घेराव की चेतावनी

वहीं, लोगों ने शिमला पुलिस को बीती रात चेतावनी दी थी कि अगर 27 फरवरी को भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो सभी लोग मिलकर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने माल रोड पर इकट्ठा होंगे. साथ ही शव को आईजीएमसी अस्पताल से लाकर माल रोड पर रखेंगे और फिर सभी लोग हिमाचल विधानसभा का रुख करेंगे.

माकपा की शिमला पुलिस को चेतावनी

गौरतलब है कि राजधानी में माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या हो जाने और फिर आरोपी को न पकड़े जाने के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया था. वहीं, माकपा ने भी सोमवार को पुलिस रिपोर्टिंग रूम का घेराव किया था. माकपा ने मांग की थी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.

माकपा ने उठाए पुलिस पर सवाल

माकपा नेता व ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा था कि रेस्तरां में काम करने वाला लड़का गरीब दलित था. इसलिए पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं रही है. अगर कोई बड़े घर का बेटा होता तो रात को ही बाउंड्री सील कर देते और आरोपी गिरफ्तार कर लिया होता. उनका कहना था कि वो ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहते, जिससे जांच प्रभावित हो, लेकिन अगर तय समय तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ती है तो माकपा इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी.

ये भी पढ़ें: Police Reporting Room के सामने हत्या, मृतक के पिता ने पूछा- कहां सो रही थी पुलिस, क्यों नहीं पकड़ा गया आरोपी?

ये भी पढ़ें: शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने मर्डर, रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने की युवक की हत्या

Last Updated : Feb 27, 2024, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.