ETV Bharat / state

जयपुर में सजेगा शक्ति वंदन का 'मंच', महिलाएं दिखाएंगी अपना हुनर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 7:27 AM IST

Shakti Vandan Stage in Jaipur
जयपुर में सजेगा शक्ति वंदन का 'मंच'

ग्रेटर नगर निगम की ओर से शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 2 से 4 मार्च तक जवाहर कला केंद्र में 300 से ज्यादा स्टॉल्स लगाते हुए घरेलू, व्यवसायिक, एंटरप्रेन्योर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है.

जयपुर में सजेगा शक्ति वंदन का 'मंच'

जयपुर. 'सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल' थीम पर जयपुर में घरेलू, व्यवसायिक, एंटरप्रेन्योर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रेटर नगर निगम की ओर से शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 2 से 4 मार्च तक जवाहर कला केंद्र में 300 से ज्यादा स्टॉल्स लगाते हुए, इन महिलाओं की कला को शोकेस किया जाएगा. साथ ही टॉक शो के जरिए अपनी कला के दम पर सफलता की इबादत लिख चुकी महिलाएं अपना अनुभव भी साझा करेंगी.

प्रदर्शनी में 9 सेगमेन्ट होंगे : किसी महिला में हाथ का हुनर होता है, तो कोई अन्नपूर्णा जैसे स्वादिष्ट पकवान बना सकती है. किसी में दूसरों को निखारने की कला होती है, तो कोई प्रकृति को संवारने का काम करती है. ऐसी ही महिलाओं को ग्रेटर नगर निगम एक मंच उपलब्ध करा रहा है, जहां महिलाएं अपनी कला को जग जाहिर करते हुए उसके जरिए आर्थिक रूप से संबल हो सकेगी. इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि महिला कौशल से सफलता और सम्मान का महोत्सव शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त कर समृद्ध समाज का निर्माण करना है. यहां प्रदर्शनी में 9 सेगमेन्ट होंगे, जिसके अन्तर्गत सृजन, श्रीअन्नम्, वस्त्रम्, सौन्दर्यम्, हरितम्, स्वच्छ भारत, रत्नम्, वेस्ट टू वेल्थ और संस्कृति प्रदर्शित करती हुई 300 स्टॉल लगाई जाएगी. इनमें महिलाएं अपने रचनात्मक उत्पाद बिना किसी बिचौलिए के बेच भी सकेंगी.

इसे भी पढ़ें- जयपुर की फल-सब्जी मंडियों में लगाई जाएगी निशुल्क क्लॉथ वेंडिंग मशीन, यह है कारण

हर महिला लिखेगी पीएम को चिट्ठी : उन्होंने बताया कि यहां आयोजित टॉक शो में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रही महिलाएं जुड़ेंगी. जो अपना अनुभव साझा करते हुए महिलाओं के उत्थान, प्रगति और समस्याओं पर बातचीत करेगी. इस टॉक शो में युग परिवर्तन की आधारशिला, नारी शक्ति वंदन, मेरी कहानी मेरी जुबानी, डिजिटल- लीगल- फाइनेन्सियल साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. वहीं, आयोजन के आखिरी दिन सम्मान समारोह और फागोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. डॉ. सौम्या ने बताया कि इस आयोजन में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

वहीं, स्टॉल लगाने वाली महिलाएं और कार्यक्रम में आने वाली हर महिला यहीं से पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम चिट्ठी लिखेगी, जिसमें वो अपनी अपेक्षाओं का उल्लेख कर सकेंगी. साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने अपेक्षा जताई कि यदि निगम महिलाओं के उत्थान के क्रम में आगे आया है, तो उससे प्रेरणा लेकर और भी लोग आगे आएंगे. और इन महिलाओं को इसी तरह का एक मंच उपलब्ध कराएंगे. ताकि वो अपने हुनर के दम पर आर्थिक रूप से सक्षम बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.