ETV Bharat / state

शहडोल में नाबालिग लड़की के हाथ में हुआ ऐसा ब्लास्ट, आंख फूटने के साथ उड़ गई उंगिलयां - Shahdol Girl Injured in Blast

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 9:46 PM IST

FOUR FINGERS FLEW EYES BURST
आंख फूटने के साथ उड़ीं 4 उंगिलयां (ETV Bharat)

शहडोल जिले के एक गांव में ब्लास्ट हुआ और एक नाबालिग लड़की घायल हो गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसमें उसकी एक आंख और हाथ के पंजे समेत 4 उंगलियां उड़ गईं. घायल के अनुसार लोहे की लंबी नुकीली जैसी कोई चीज थी और उसमें एक छेद था. खेलने के दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया.

शहडोल में नाबालिग लड़की के हाथ में हुआ ब्लास्ट (ETV Bharat)

रीवा। शहडोल जिले के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक नाबालिग लड़की गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसमें उसकी एक आंख फूटने के साथ हाथ के पंजे के साथ 4 उंगलियां भी उड़ गई. हादसे के बाद घर में भगदड़ मच गई. लड़की के परिजन तत्काल उसे लेकर बाणसागर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार लड़की मोबाइल चला रही थी और अचानक से मोबाइल में ब्लास्ट हो गया लेकिन जब घायल लड़की से बात की गई तो उसने बताया कि वह लोहे की किसी गोल चीज से खेल रही थी जिसके बाद अचानक से ब्लास्ट हो गया.

ब्लास्ट में आंख फूटी,हाथ के पंजे के साथ उड़ीं 4 उंगली

घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र स्थित कुंभिया गांव का है. यहां पर रहने वाली एक 16 साल की लड़की हादसे का शिकार हो गई. गुरुवार की दोपहर वह अपने घर के आंगन में बैठी थी, इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हुआ और हादसे में उसकी एक आंख फूटी और हाथ के पंजे के साथ उसकी 4 उंगलियां भी उड़ गई. धमाके की आवाज सुनकर लड़की के परिजन दौड़े और तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

लोहे की गोल चीज से खेल रही थी लड़की

हादसे के बाद इलाज के लिए घायल लड़की को रीवा लाया गया जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. घटना में प्राथमिक जानकारी मिली की लड़की मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी इसी दौरान उसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गई. वास्तविकता जानने के लिए मीडिया की टीम ने जब घायल से बात की तो उसने बताया की गुरुवार की दोपहर वह घर के पास से एक बॉक्स उठाकर लाई थी जिसके अन्दर एक लोहे की गोल चीज थी. उसने उसे बॉक्स से बाहर निकाला और उसके साथ खेलने करने लगी तभी वह अचानक से ब्लास्ट हो गया. हालांकि वह यह स्पष्ट करने में सक्षम नहीं है की वह गोल चीज क्या थी जिसमें पीछे की तरफ एक छोटा सा छिद्र भी था. घायल लड़की के परिजन भी कुछ साफ नहीं बता पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

बात करते-करते गर्म होने लगा मोबाइल फोन, नीचे फेंकते ही ब्लास्ट, सुनें- कैसे बाल-बाल बचा ग्रामीण

MP: उज्जैन में मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

डॉक्टर भी नहीं कर रहे स्पष्ट

मामले में संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि "ब्यौहारी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. उसके हाथ और आंख में चोटें आईं है. उसकी हालत स्थिर है, डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. किन कारणों से वह घायल हुई है इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसने बताया है कि वह लोहेनुमा एक चीज के साथ खेल रही थी और उसी में ब्लास्ट हो गया. मोबाइल ब्लास्ट से घटना हुई है यह निश्चित रुप से नहीं कहा जा सकता." ऐसा कहा जा रहा है कि वह बम जैसी कोई चीज हो सकती है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.