ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंची रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- अगली यात्रा काशी की, वहां भी जल्द बनेगा मंदिर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 8:20 PM IST

करीब 40 दिन पहले मुंबई से रामलला के दर्शन के लिए निकलीं शबनम शेख अयोध्या पहुंच गई हैं. यहां उनका संतों ने स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामलला के दर्शन के लिए निकलीं शबनम शेख अयोध्या पहुंच गई हैं.

अयोध्या: रामनगरी में अनवरत रूप से दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है. बड़े पैमाने पर देश के कोने-कोने से राम भक्त प्रभु श्री राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में लगभग 40 दिन की यात्रा पूरी कर मुंबई से रामभक्त शबनम शेख अयोध्या पहुंच गई हैं. अयोध्या की सीमा पर उनका स्वागत किया गया है. वहीं तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भी फूलमाला और श्री राम मंदिर का चित्र भेंटकर शबनम शेख का स्वागत किया.

अयोध्या में मिले स्वागत और सत्कार से शबनम शेख बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि 40 दिन की तपस्या पूरी हो रही है. मंगलवार को प्रभु श्री राम के दर्शन करुंगी और सारी थकान मिट जाएगी. मन में यह निश्चय कर कर यात्रा शुरू की थी कि प्रभु श्री राम की जन्म भूमि पर जाकर ही यह यात्रा समाप्त करूंगी. अब प्रभु के दर्शन करने का समय आ गया है. शबनम अयोध्या पहुंचने पर हुए स्वागत से काफी खुश नजर आईं. शबनम ने काशी को लेकर कहा कि एएसआई की रिपोर्ट से पता चल रहा है कि वहां पर भी मंदिर था. मेरी यात्रा यहीं समाप्त नहीं होने वाली है. काशी में भी मंदिर का निर्माण होने वाला है और वहां भी पैदल यात्रा करके जाऊंगी.

बता दें कि शबनम ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिसंबर की शुरुआत में मुंबई से अपनी यात्रा शुरू कर दी थी. शबनम जहां से भी गुजरीं, उनका स्वागत किया गया. आखिरकार वह अयोध्या पहुंच गईं.

यह भी पढ़ें : बुरका पहन अमेठी पहुंचीं रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं, मैं मंदिर भी जा सकती हूं, और चर्च भी

यह भी पढ़ें : मुंबई की शबनम शेख महोबा पहुंची, पैदल चलकर भगवान राम के दरबार में लगाएंगी हाजिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.