ETV Bharat / state

सुकमा में सिक्योरिटी फोर्स को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों का कैंप किया तबाह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 3:53 PM IST

destroyed Naxalite camp in Sukma
सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त

Destroyed Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के कैंप से मिले सभी सामानों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. सिक्योरिटी फोर्स इसे बड़ी सफलता बताई जा रही है.

सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों को मिली बड़ी सफलता

सुकमा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लगातार नक्सली संवेदनशील क्षेत्रों में एक्टिव हैं. इस बीच सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने रविवार को नक्सलियों के अस्थाई कैंप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान नक्सलियों के कैंप से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. इन सब सामानों को जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई : दरअसल, सुकमा पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक बुर्कलंका और बड़े केडवाल के बीच घने जंगलों की पहाड़ियों में कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज DVCM वेट्टी मंगड़ू और किस्टाराम एरिया कमेटी डीवीसीएम कुहराम राजू के साथ ही 35 से 40 नक्सली के होने की बात कही गई थी.सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 207 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया था. जवानों ने अपनी ओर आता देख नक्सली घने जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए. जवानों ने बुर्कलंका और छोटे केड़वाल के बीच जंगल-पहाड़ी में स्थित नक्सलियों के अस्थायी कैम्प को ध्वस्त कर दिया. साथ ही इन सामानों को भी नष्ट कर दिया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सलगढ़ कहा जाता है. यहां आए दिन नक्सलियों की मौजूदगी देखने को मिलती है. इस बीच विधानसभा चुनाव के बाद नक्सली एक्टिव हो गए हैं. ये नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. हालांकि सुरक्षाबल के जवान भी नक्सलियों की मांद में घुसकर उनके स्मारक और उनके कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं. लगातार सुरक्षाबलों के जवानों को सफलता भी मिल रही है.

बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ड्रोन अटैक का लगाया आरोप, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया पलटवार
बीजापुर में तीन नक्सली ढेर, एसटीएफ जवान आईईडी ब्लास्ट में जख्मी, एयरलिफ्ट कर जवान को भेजा गया रायपुर
दंतेवाड़ा पुलिस ने बारसूर से वॉन्टेड नक्सलियों को पकड़ा, चुनाव के दौरान फायरिंग और बमबारी में थे शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.