ETV Bharat / state

शुरू हुआ बीजेपी का गांव चलो अभियान, हरिद्वार जमालपुर कलां गांव पहुंचे सतपाल महाराज, करेंगे रात्रि प्रवास

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 8:34 PM IST

Satpal Maharaj in Haridwar, Jamalpur Kalan Village ​बीजेपी का गांव चलो अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज सतपाल महाराज हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने जमालपुर कलां गांव में प्रवास किया. इस दौरान उन्होंन ग्रामीणों से चर्चा की.

Etv Bharat
शुरू हुआ बीजेपी का गांव चलो अभियान

शुरू हुआ बीजेपी का गांव चलो अभियान

हरिद्वार: बीजेपी के गांव चलो अभियान के तहत जनप्रतिनिधि गांव में प्रवास कर रहे हैं. आज हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज जमालपुर कलां गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर पंचायत क्षेत्र के कई मुद्दों पर चर्चा की. सतपाल महाराज ने जमालपुर कलां स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर भी छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया. इस दौरान सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में अबकी बार 400 पर नारे को सफल करने के लिए जुट जाने की बात कही. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है.

सतपाल महाराज ने बताया गांव चलो अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्य और फैसलों की जानकारी ग्रामीणों से साझा की जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए सतपाल महाराज ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की योजनाओं के साथ-साथ आम जनता को योजना का लाभ पहुंच रहा है.

ग्रामीणों से की चर्चा: सतपाल महाराज ने कहा आज चंद्रयान, g20 समिट, राम मंदिर जैसी सभी जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की गई है. उनसे वार्तालाप कर केंद्र से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा जमालपुर कला क्षेत्र की जनता अपने आप में जागरण है. सतपाल महाराज ने कहा हमारा प्रयास है कि लगातार उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

हल्द्वानी घटना पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील: हल्द्वानी की घटना पर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा यह कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्य वर्ष इस तरह की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री खुद इसका संज्ञान ले रहे हैं. इसके साथ सतपाल महाराज ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखेने की अपील की.

Last Updated : Feb 9, 2024, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.